आघाडी: अशोक चव्हाण ने कहा - सीटों का बंटवारा दिल्ली में होगा, सुप्रिया सुले बोलीं बंटवारा लगभग हो गया है तय

अशोक चव्हाण ने कहा - सीटों का बंटवारा दिल्ली में होगा, सुप्रिया सुले बोलीं बंटवारा लगभग हो गया है तय
  • आघाडी में सीटों का बंटवारा दिल्ली में होगा
  • आघाडी में सीटों का बंटवारा लगभग हो गया है- सुप्रिया सुले

डिजिटल डेस्क, मुंबई. महाविकास आघाडी में लोकसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे को लेकर खींचतान जारी है। सीटों को लेकर शिवसेना (उद्धव) की ओर से लगातार बयानबाजी हो रही है। जिसको लेकर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक चव्हाण ने आघाडी के दलों को चेतावनी दी है कि जब यह सभी को मालूम है कि आघाडी में सीटों का बंटवारा दिल्ली में तय होगा तो आए दिन हो रही बयानबाजी से बातचीत पर असर पड़ सकता है। शिवसेना (उद्धव) सांसद एवं प्रवक्ता संजय राऊत 23 सीटों पर दावा ठोक चुके हैं। हालांकि राऊत के दावे को कांग्रेस ने नकार दिया है। उधर राकांपा (शरद) कार्याध्यक्ष सुप्रिया सुले का कहना है कि आघाडी में सीटों का बंटवारा हो गया है, सिर्फ औपचारिक घोषणा होना बाकी है।

आघाडी में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे को लेकर बयानबाजी पर अशोक चव्हाण ने कहा कि सभी दल अपने-अपने हिसाब से सीटें मांग रहे हैं। संजय राऊत चाहते हैं कि शिवसेना को 23 सीटें मिले, जबकि शरद गुट की इच्छा भी ज्यादा से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ने की है। जबकि आघाडी में शामिल होने के लिए प्रकाश आंबेडकर की पार्टी भी 12 सीटों की मांग कर चुकी है। ऐसे में यह आंकड़ा 48 से ऊपर चला जाएगा। चव्हाण ने कहा कि सीटों के बंटवारे का फैसला उस आधार पर हो कि कौन सा दल कौन सी सीट जीतने की स्थिति में है। उन्होंने कहा कि इन सबको लेकर सीटों के बंटवारे का फैसला दिल्ली में आलाकमान के साथ बैठक के बाद ही होगा।

खबर है कि अगले कुछ दिनों में आघाडी के तीनों दलों के राज्य के प्रमुख नेताओं के साथ कांग्रेस आलाकमान के साथ दिल्ली में बैठक होने वाली है। जिसमें शरद पवार व उद्धव ठाकरे भी शामिल हो सकते हैं। इस बैठक में सीटों के बंटवारे पर आखिरी फैसला हो सकता है। सांसद सुप्रिया सुले से सोमवार को जब सीटों के बंटवारे को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि आघाडी में सीटों का बंटवारा लगभग हो गया है, बस उस पर औपचारिक मुहर लगनी बाकी है।

Created On :   2 Jan 2024 6:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story