- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- राज्य सरकार कराएगी 50 हजार...
राज्य सरकार कराएगी 50 हजार गोविंदाओं का बीमा
- हादसा होने पर 10 लाख तक मिलेगा मुआवजा
- साल 2022 में दही हांडी उत्सव
- हादसे में 2 गोविंदा की मौत हो गई थी
- 222 घायल हुए थे
डिजिटल डेस्क, मुंबई. दही हांडी उत्सव के दौरान मटकी फोड़ने के लिए मानव पिरामिड बनाने वाले गोविंदाओं का राज्य सरकार बीमा कराएगी। मटकी फोड़ने के दौरान हादसे में जान गंवाने वाले गोविंदा की मौत पर उसके परिजनों को 10 लाख रुपए का मुआवजा मिलेगा। इसके अलावा दो अंग या दोनों आंखें गंवाने या स्थायी रूप से विकलांग होने पर भी गोविंदा को 10-10 लाख रुपए मिलेंगे। एक हाथ, एक पैर या एक आंख गंवाने वाले गोविंदा को भी बीमा कंपनी की ओर से 5 लाख रुपए मुआवजा दिया जाएगा। इसके अलावा स्थायी आंशिक विकलांगता पर बीमित रकम का कुछ फीसदी मुआवजा दिया जाएगा। दही हांडी उत्सव के दौरान घायल होने वाले गोविंदाओं का एक लाख रुपए तक का इलाज का खर्च भी संबंधित कंपनी उठाएगी।
स्कूली शिक्षा विभाग ने 50 हजार गोविंदाओं का बीमा कराने का फैसला किया है। इसके तहत प्रति गोविंदा 75 रुपए की किश्त भरी जाएगी और कुल मिलाकर यह किश्त 37 लाख 50 हजार रुपए की होगी। स्कूली शिक्षा एवं क्रीडा विभाग दही हांडी समन्वय समिति को यह रकम देगी, जो आगे बीमा कंपनी को दी जाएगी। बीमा 8 सितंबर शाम 6 बजे तक के लिए मान्य होगा। राज्य सरकार ने दही हांडी को साहसिक खेल का दर्जा दिया है।
Created On :   18 Aug 2023 10:06 PM IST