छात्रवृत्ति योजना में हुई अनियमितता की एसआईटी रिपोर्ट 31 दिसंबर तक आएगी

  • छात्रवृत्ति योजना में हुई अनियमितता
  • 31 दिसंबर तक आएगी एसआईटी रिपोर्ट

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य के सामाजिक न्याय विभाग की मेट्रिकोत्तर छात्रवृत्ति योजना और शिक्षा शुल्क परीक्षा प्रतिपूर्ति योजना में अनियमितता के लिए गठित विशेष जांच समिति (एसआईटी) की रिपोर्ट 31 दिसंबर तक आ जाएगी। विधान परिषद में उपमुख्यमंत्री तथा वित्त मंत्री अजित पवार ने यह आश्वासन दिया। विधान परिषद में शिवसेना (उद्धव गुट) के सदस्य सचिन अहिर और शिवसेना (उद्धव गुट) के सदस्य आमश्या पाडवी ने एसआईटी की रिपोर्ट न आने को लेकर सवाल पूछा था। इसके जवाब में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने इस मामले की जांच के लिए 23 नवंबर 2019 को एसआईटी का गठन किया था। लेकिन यह सच है कि एसआईटी की रिपोर्ट आने में देरी हुई है। मगर अब 31 दिसंबर तक किसी भी हालत में एसआईटी को रिपोर्ट पेश करने के लिए निर्देश दिए जाएंगे। रिपोर्ट पेश करने में हुई देरी के कारणों का भी पता लगाया जाएगा। साथ ही रिपोर्ट मिलने के बाद दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।


Created On :   4 Aug 2023 9:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story