Mumbai News: सिर्फ हिंदुत्व की बात होगी तो हम महाआघाड़ी में नहीं रह सकते- अबू आसिम आजमी

सिर्फ हिंदुत्व की बात होगी तो हम महाआघाड़ी में नहीं रह सकते- अबू आसिम आजमी
  • गठबंधन से बाहर हो सकती है सपा
  • हम महाआघाड़ी में नहीं रह सकते
  • सिर्फ हिंदुत्व की बात होगी तो मुश्किल

Mumbai News : हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में महाविकास आघाडी को करारी हार का सामना करना पड़ा था। आघाडी के दलों ने इस हार के लिए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) को जिम्मेदार ठहराया था। हालांकि आघाडी गठबंधन में अब दरार देखने को भी मिल रही है। समाजवादी पार्टी (सपा) प्रदेश अध्यक्ष अबू आसिम आजमी ने शिवसेना (उद्धव) पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे की उस भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा है कि विधानसभा चुनाव हारने के बाद ठाकरे ने हिंदुत्व के मुद्दे को लेकर आगे बढ़ाने की जो बात कही है, उसको हमारा विरोध है। आजमी ने कहा कि महाआघाडी में इस तरह की विचारधारा नहीं चल सकती। ऐसी स्थिति में सिर्फ हिंदुत्व की बात होगी तो हम महाआघाड़ी में नहीं रह सकते। मामला उद्धव ठाकरे के उस बयान से शुरू हुआ, जब ठाकरे ने अपनी पार्टी के पूर्व नगरसेवकों के साथ बैठक में हिंदुत्व के मुद्दे को फिर से लोगों के बीच लेकर जाने को कहा था। जिस पर सपा ने ऐतराज जताते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव हारने के बाद ठाकरे ने जो हिंदुत्व के मुद्दे को लेकर चलने की बात कही है, हम उनके इस बयान के विरोध में हैं। आजमी ने कहा कि जब महाविकास आघाडी में कॉमन मिनिमम प्रोग्राम बना था तो उसमें धर्म को राजनीति में नहीं लाने की बात तय हुई थी। लेकिन अब ठाकरे के बयान से साफ है कि उन्होंने आघाडी के कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के खिलाफ काम करना शुरू कर दिया है। आजमी ने कहा कि अब कांग्रेस और राकांपा (शरद) को तय करना चाहिए कि उन्हें उद्धव के साथ रहना है या नहीं।

उधर शिवसेना (उद्धव) विधायक और पार्टी सचिव मिलिंद नार्वेकर ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की थी, जिसमें बाबरी मस्जिद को ढहाने की बात को अभिमान बताया था। नार्वेकर ने इस पोस्ट में बालासाहेब ठाकरे और बाबरी मस्जिद के ढहने की तस्वीर लगा पोस्टर शेयर करते हुए लिखा था कि जिन्होंने इस कार्य को किया मुझे उसका अभिमान है। यह पोस्टर उन्होंने शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे के नाम से छापा था। इस पर आजमी ने कहा कि ठाकरे के नेता इस तरह के मामलों को क्यों उठा रहे हैं। इस तरह के बयानों को बिलकुल स्वीकार नहीं किया जा सकता। उधर आघाडी गठबंधन के शरद गुट के नेता जितेंद्र आव्हाड ने कहा कि हम इस मुद्दे को लेकर आजमी से बात करेंगे और इसे सुलझाने का प्रयास किया जाएगा।

Created On :   7 Dec 2024 9:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story