- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- शिवसेना (उद्धव गुट) ने लोकसभा चुनाव...
शिवसेना (उद्धव गुट) ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों की शुरुआत की
- लोकसभा चुनाव की तैयारियों की शुरुआत
- शिवसेना (उद्धव गुट) ने चुनाव की तैयारियों का जाएजा लिया
डिजिटल डेस्क, मुंबई. राकांपा अध्यक्ष शरद पवार और उपमुख्यमंत्री अजित पवार की मुलाकात के बाद महाविकास आघाडी में चल रहे संभ्रम के बीच शिवसेना (उद्धव गुट) पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों की शुरुआत कर दी है। 16 से 19 अगस्त के बीच मातोश्री पर अलग-अलग लोकसभा क्षेत्रों के सांसदों, विधायकों और पूर्व विधायकों के साथ बैठकों का आयोजन कर चुनाव की तैयारियों का जाएजा लिया जा रहा है। शिवसेना ने लोकसभा चुनावों की यह तैयारी उस समय शुरू की है जब शरद पवार और अजित पवार की मुलाकात के बाद राज्य में शिवसेना और कांग्रेस के एक साथ चुनाव लड़ने की अटकलें लगाई जा रही हैं।
उद्धव ठाकरे के निवास स्थान पर 4 दिनों तक चलने वाले बैठकों के इस दौर में 16 लोकसभा सीटों का जाएजा लिया जाएगा और कार्यकर्ताओं को जरूरी दिशा निर्देश दिए जाएंगे। शिवसेना (उद्धव गुट) सांसद अरविंद सावंत ने बताया कि चार दिनों तक प्रतिदिन चार लोकसभा सीटों के सांसदों, विधायकों एवं पदाधिकारियों से चुनाव की चर्चा की जाएगी। बुधवार को जलगांव, रावेर, धुले और नंदुरबार की लोकसभा सीटों पर चर्चा की गई। इसमें पूर्व विधायकों के अलावा स्थानीय नेता और शहर प्रमुख भी शामिल रहे। इस बैठक में उद्धव ठाकरे के अलावा आदित्य ठाकरे और संजय राऊत भी मौजूद रहे। खबर है कि बारामती लोकसभा सीट का भी शिवसेना अवलोकन कर रही है। बता दें कि बारामती से राकांपा अध्यक्ष शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले सांसद हैं।
जब से शरद पवार ने अजित पवार से मुलाकात की है उसके बाद से राज्य में चर्चाओं का दौर शुरू है कि राकांपा से अलग शिवसेना (उद्धव गुट) और कांग्रेस एक साथ मिलकर चुनाव लड़ सकते हैं। हालांकि दोनों ही दलों ने इस तरह की किसी भी संभावना से फिलहाल इंकार किया है। कांग्रेस नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण कह चुके हैं कि अभी तक महाविकास आघाडी में कोई दरार नहीं आई है लेकिन पिछले कुछ दिनों के राजनीतिक घटनाक्रम से जनता में संभ्रम की स्थिति जरूर बनी हुई है।
Created On :   17 Aug 2023 5:29 PM IST