- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- शिवसेना यूबीट को संसद भवन में...
संसद भवन: शिवसेना यूबीट को संसद भवन में आवंटित हुआ कमरा, पड़ाेसी बने शिवसेना के दोनों गुट
- संसद भवन में आवंटित हुआ कमरा
- शिवसेना यूबीट को कमरा मिला
- पड़ाेसी बने शिवसेना के दोनों गुट
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली, अजीत कुमार, शिवसेना (यूबीटी) को आखिरकार संसद भवन में कार्यालय आवंटित हो गया है। पुराने संसद भवन यानी संविधान सदन में शिवसेना (यूबीटी) और शिवसेना (शिंदे) अब पड़ोसी होंगे। संसद भवन में शिवसेना (शिंदे) का पता 128, संविधान सदन होगा तो शिवसेना (यूबीटी) को कार्यालय के लिए 128-ए, संविधान सदन आवंटित हुआ है।
लोकसभा सचिवालय ने बुधवार को 18वीं लोकसभा के लिए शिवसेना (यूबीटी) सहित 11 राजनीतिक दलों को संसद भवन परिसर में कार्यालय आवंटित किया है। इनमें 10 पार्टियों को संविधान सदन में दफ्तर मिला है तो सरकार की प्रमुख सहयोगी तेलुगुदेशम (टीडीपी) को कार्यालय के लिए नए संसद भवन में जगह मिली है। बता दें कि शिवसेना के दो फाड़ होने और चुनाव आयोग द्वारा शिवसेना का नाम और चुनाव चिन्ह शिंदे गुट को देने के बाद पिछले साल फ़रवरी में संसद भवन स्थित 128, संविधान सदन का कार्यालय भी शिंदे गुट को आवंटित कर दिया गया था। हालांकि लोकसभा सचिवालय के इस फैसले का तब उद्धव गुट ने विरोध करते हुए अपने लिए एक अलग कार्यालय की मांग की थी।
टीडीपी को नए संसद भवन में मिला कार्यालय
लोकसभा सचिवालय के मुताबिक समाजवादी पार्टी को लोकसभा में उसकी बढ़ी संख्या के हिसाब से एक अतिरिक्त कमरा आवंटित हुआ है। अब सपा को संविधान सदन में कमरा संख्या 130 और 126 मिला है। जदयू को कमरा संख्या 135 व 136 आवंटित हुआ है तो टीडीपी को नए संसद भवन में एफ 09 कमरा मिला है।
126-डी होगा राकांपा का ठिकाना
राकांपा को संविधान सदन में कमरा संख्या 126-डी आवंटित हुआ है तो आम आदमी पार्टी का ठिकाना 118-बी होगा। राजद का कार्यालय 125-2ए संविधान सदन में होगा तो बीजद को कमरा संख्या 45-2 मिला है। माकपा को 138, संविधान सदन में कार्यालय के लिए जगह मिली है। वाईएसआर कांग्रेस को संविधान सदन में ही 5, भूतल आवंटित हुआ है।
Created On :   11 Sept 2024 8:57 PM IST