सुविधा: शिर्डी हवाई अड्डे को मिलेगा नया टर्मिनल, 876 करोड़ रुपए की निधि मंजूर

शिर्डी हवाई अड्डे को मिलेगा नया टर्मिनल, 876 करोड़ रुपए की निधि मंजूर
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 अक्टूबर को करेंगे भूमि पूजन
  • प्रदेश का चौथा व्यस्ततम हवाई अड्डा है शिर्डी

डिजिटल डेस्क, मुंबई. शिर्डी हवाई अड्डे पर लोगों की बढ़ती आवाजाही को देखते हुए राज्य सरकार ने एक नया टर्मिनल बनाने के लिए 876 करोड़ रुपए की राशि आवंटित की है। नए टर्मिनल के साथ हवाई पट्टी और हवाई अड्डे के सौंदर्यीकरण का भी कार्य किया जाएगा। इस कार्य को महाराष्ट्र हवाई अड्डा विकास कंपनी (एमएडीसी) करेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 अक्टूबर को इस नए टर्मिनल का भूमि पूजन करेंगे।

बढ़ी यात्रियों की भीड़

शिर्डी हवाई अड्डे का संचालन अक्टूबर 2017 में शुरू हुआ था और अब यह मुंबई, पुणे और नागपुर के बाद राज्य का चौथा सबसे व्यस्त हवाई अड्डा बन गया है। इसे देखते हुए शिर्डी का मौजूदा टर्मिनल यात्री भीड़ को संभालने में अपार्यप्त साबित हो रहा है। इस हवाई अड्डे का प्रबंधन महाराष्ट्र एयरपोर्ट्स डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड संभालती है। प्रदेश के राजस्व मंत्री और अहमदनगर के पालकमंत्री राधाकृष्ण विखे-पाटील ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 अक्टूबर को शिर्डी में हवाई अड्डे के नए टर्मिनल का भूमि पूजन करेंगे। इसके अलावा शिर्डी के साईं बाबा मंदिर के वातानुकूलित कतार कॉम्प्लेक्स का उदघाटन भी करेंगे।

वर्तमान सुविधा-क्षमता

- दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई, अहमदाबाद और पुणे के बीच विमान सेवा

- 16 विमान सेवाओं का संचालन, रोज 1,700 यात्रियों की आवाजाही

- एक समय में 300 यात्रियों को सेवा देने में सक्षम

- नाइट लैंडिंग की सुविधा को डीजीसीए से मंजूरी, कर्मचारियों की कमी से दिक्कत

- कार्गो सेवा का भी है भार

नए टर्मिनल से बढ़ेगी क्षमता

- राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय विमान यात्रियों को सुविधा देने की क्षमता

- एक समय में 1,200 यात्रियों को सेवा देने में सक्षम

- दो मंजिला होगा नया टर्मिनल

- ग्राउंड फ्लोर पर चेक इन, यात्री स्क्रीनिंग, सामान प्रबंधन सुविधा

- एयरो ब्रिज, डिजी यात्रा सिस्टम से संपर्क रहित यात्रा सुविधा


Created On :   23 Oct 2023 8:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story