शीना बोरा हत्याकांड : इंद्राणी मुखर्जी ने विशेष सीबीआई अदालत में दाखिल की अर्जी

शीना बोरा हत्याकांड : इंद्राणी मुखर्जी ने विशेष सीबीआई अदालत में दाखिल की अर्जी
  • इंद्राणी मुखर्जी ने विशेष सीबीआई अदालत में दाखिल की अर्जी
  • 6 महीने में सुनवाई खत्म कर फैसले की लगाई गुहार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शीना बोरा मर्डर केस की मुख्य आरोपी मां इंद्राणी मुखर्जी ने बुधवार को विशेष सीबीआई अदालत में अर्जी दायर कर मांग की है कि शीना बोरा हत्याकांड की सुनवाई के लिए नियमित और लगातार तारीखें दी जाएं। इंद्राणी ने कोर्ट से गुहार लगाई है कि इस मामले की 6 महीने में सुनवाई पूरी कर फैसला सुनाया जाए।

इंद्राणी ने अदालत के बाहर मीडिया से बातचीत में कहा कि इस मामले को सात साल से अधिक हो गए हैं। हमने एप्लिकेशन फाइल कर 6 महीने में ट्रायल पूरा कर फैसला सुनाए जाने की मांग की है। कहा जाता है कि न्याय देरी से मिलना, न्याय नहीं मिलने के समान है। इस मामले के ट्रायल को और खींचना नहीं चाहिए। इस पर सीबीआई अपना रिप्लाई फाइल कर सकती है। उन्हें नहीं लगता कि न्यायाधीश भी मामले के ट्रायल को अधिक समय तक ले जाना चाहेंगे।

सात साल से चल रही है सुनवाई

शीना बोरा हत्याकांड की सुनवाई पिछले सात साल से चल रही है। शीना बोरा की हत्या की साजिश में मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी है। इस मामले के सभी आरोपी जमानत पर हैं। इस बीच, पंच शशिकांत पटेल ने बुधवार को अदालत में गवाही दी। इंद्राणी के वकीलों ने शशिकांत की गवाही ली। पटेल ने अपनी गवाही में कहा है कि वह खार पुलिस स्टेशन में कंप्यूटर रिपेयरिंग के लिए जा रहा था। इसलिए वह पुलिस से परिचित था। पटेल ने दावा किया कि यह उसका पहला पंचनामा था। जिरह से पता चला कि इस बारे में उसका बहुत कमजोर ज्ञान है। यह बताया गया है कि पटेल की गवाही में कई विसंगतियां हैं।

सीबीआई के वकीलों ने चार्जशीट में दाखिल सारे सबूत और दस्तावेज इंद्राणी और किसी अन्य आरोपी के वकीलों को नहीं दिए। इसको सीबीआई के विशेष न्यायाधीश ने गंभीरता से लिया और सीबीआई के वकीलों से जवाब मांगा। अदालत ने इस मामले के सभी आरोपियों के वकीलों को 8 पेज के मेल प्रिंट देने का आदेश दिया है।

क्या था मामला

सीबीआई के मुताबिक, अप्रैल 2012 में मुखर्जी, उसके तत्कालीन ड्राइवर श्यामवर राय और पूर्व पति संजीव खन्ना ने चलती कार में कथित तौर पर 24 साल की शीना बोरा की गला घोंटकर हत्या कर दी थी। उसका शव पड़ोसी रायगड़ जिले के एक जंगल में कथित तौर पर जला दिया गया था। शीना रिश्ते से मुखर्जी की बेटी थी। राय को एक अन्य मामले में गिरफ्तार किए जाने के बाद 2015 में कथित हत्या का मामला सामने आया था।

Created On :   7 Jun 2023 10:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story