शरद पवार और उद्धव ठाकरे पटना में विपक्ष की बैठक में होंगे शामिल

  • पटना में शरद पवार और उद्धव ठाकरे
  • विपक्ष की बैठक में होंगे शामिल

डिजिटल डेस्क, मुंबई. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) अध्यक्ष शरद पवार और शिवसेना (उद्धव गुट) पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे शुक्रवार को पटना में होने वाली विपक्ष की संयुक्त बैठक में शामिल होंगे। आगामी लोकसभा चुनाव के लिए विपक्ष को एकजुट करने में जुटे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस बैठक का आयोजन किया है। इस बैठक में तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी, आम आदमी पार्टी नेता अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आलावा गैर भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे।

साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए विपक्ष ने तैयारियां तेज कर दी हैं। कुछ दिनों पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कई राज्यों का दौरा किया था और विपक्षी दलों के प्रमुख नेताओं से मुलाकात की थी। नीतीश कुमार ने विपक्ष से अगले लोकसभा चुनाव में एकजुट होने की अपील की थी। नीतीश पिछले महीने मुंबई भी आये थे जहां उन्होंने उद्धव ठाकरे और शरद पवार से मुलाकात की थी। यही कारण है कि ठाकरे और पवार पटना में होने वाली बैठक में शामिल हो रहे हैं। दरअसल इस बैठक का आयोजन विपक्ष की आगे की रणनीति को तय करने के लिए किया जा रहा है। गौरतलब है कि नीतीश कुमार ने कुछ दिनों पहले विपक्ष के लगभग सभी दलों के नेताओं से मुलाकात कर उन्हें पटना में होने वाली बैठक में आने का निमंत्रण दिया था।

Created On :   22 Jun 2023 9:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story