- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- फिल्म ओह माय गॉड-2 का हुआ असर :...
फिल्म ओह माय गॉड-2 का हुआ असर : उल्हासनगर के 15 स्कूलों में यौन शिक्षा की होगी पढ़ाई, पाठ्यक्रम में शामिल करेगी सिंधु एजुकेशन सोसायटी
- पाठ्यक्रम में शामिल करेगी सिंधु एजुकेशन सोसायटी
- फिल्म ओह माय गॉड-2 का हुआ असर
डिजिटल डेस्क, मुंबई। उल्हासनगर में सिंधु एजुकेशन सोसाइटी ने फिल्म ‘ओह माय गॉड 2’ देखकर यौन शिक्षा को अपने स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल कर लिया है। महाराष्ट्र यह कदम उठाने वाली वह पहली एजुकेशन सोसायटी बन गई है। ‘ओह माय गॉड 2’ की एक विशेष स्क्रीनिंग उल्हासनगर के लगभग 15 स्कूलों के 184 शिक्षकों और प्रधानाचार्यों के लिए की गई थी। स्क्रीनिंग के बाद सिंधु एजुकेशनल सोसाइटी) ने घोषणा की कि वे चालू शैक्षणिक वर्ष से अपने पाठ्यक्रम में यौन शिक्षा को शामिल करना शुरू कर देंगे। सोसाइटी की सचिव रेखा ठाकुर ने ‘दैनिक भास्कर’ को बताया, ‘हम 15 स्कूलों में अगले महीने से यौन शिक्षा पर पढ़ाएंगे। इस पाठ्यक्रम का हर लेक्चर सभी छात्रों के लिए जरूरी होगा।’
कैसे होगी यौन शिक्षा की पढ़ाई
- पहली से लेकर दसवीं कक्षा तक के लिए पाठ्यक्रम तैयार किया जा रहा है।
- एक हफ्ते में पूरा सिलेबस तैयार हो जाएगा।
- हर कक्षा के विद्यार्थी को उसकी उम्र के हिसाब से यौन शिक्षा की पढ़ाई करवाई जाएगी।
- लड़कियों की महावारी (मासिक धर्म ) को भी पाठ्यक्रम में जोड़ा जाएगा।
- यौन शिक्षा के विषय पर विद्यर्थियों के अभिभावकों को भी शामिल किया जाएगा।
अमित राय, निर्देशक, ‘ओह माय गॉड 2 के मुताबिक फिल्म के जरिए दिया गया संदेश बड़े पैमाने पर लोगों तक पहुंचा है। हम अपने चारों ओर बदलाव होते देख रहे हैं। यह फिल्म बनाने का हमारा मकसद पूरा हो गया है।
Created On :   22 Aug 2023 4:57 PM IST