- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- वरिष्ठ नागरिक के साथ करोड़ों की ठगी,...
क्राइम: वरिष्ठ नागरिक के साथ करोड़ों की ठगी, घाटकोपर पुलिस ने बिल्डर के खिलाफ किया मामला दर्ज
- पुंजालाल दवे रिएलटर्स के चार पार्टनर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज
- पावर ऑफ अटॉर्नी धारक संजय ने पैसे मांगे तो उनके परिवार को धमकी दी
डिजिटल डेस्क, मुंबई. घाटकोपर पुलिस ने बिल्डिंग बनानेवाली कंपनी पुंजालाल दवे रिएलटर्स के चार पार्टनर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। विद्याविहार निवासी संजय धवन (63) ने कंपनी के पार्टनर देवांग, जयसिंह, मौलिक और नितिन पुंजालाल दवे पर 3.91 करोड़ रुपए की ठगी का आरोप लगाया है। वरिष्ठ नागरिक धवन के मुताबिक उनके पिता दिवंगत जनकराज उक्त कंपनी के मालिक हर्षद भाई दवे के दोस्त थे। जनकराज ने इस कंपनी में साढ़े पांच करोड़ रुपए का निवेश किया था। उन्नीस साल पहले 2005 में सेठ बिल्डर्स के निदेशक और घाटकोपर स्थित जय अरिहंत हाउसिंग सोसायटी के सदस्य कल्पेश सेठ ने जनकराज को सोसायटी के पुनर्विकास में निवेश का प्रस्ताव दिया। जनकराज ने 2008 से 2010 के बीच सेठ बिल्डर्स को 82.63 लाख रुपए दिए। 2011 में यह परियोजना रुक गई।
पावर ऑफ अटॉर्नी धारक संजय ने पैसे मांगे तो उनके परिवार को धमकी दी गई। बाद में सोसायटी ने अधूरी परियोजना पुंजालाल रिएलटर्स को हस्तांतरित की, जिसके लिए शिकायतकर्ता ने अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) दिया। समझौते के मुताबिक संजय के परिवार को दो दुकानें और डेढ़ करोड़ रुपए मिलने थे। दोनों पक्षों ने सोसायटी का अधूरा काम पूरा करने का जिम्मा स्परिया कंस्ट्रक्शन को सौंपा। आरोपियों ने अप्रैल और दिसंबर 2013 में धवन को 3.50 करोड़ रुपए में से 3.29 करोड़ रुपए लौटाए। इसके बाद 2013-2015 के बीच धवन ने आरोपियों के अन्य प्रोजेक्ट में 3.91 करोड़ रुपए का निवेश किया, जो रकम उन्हें नहीं मिली।
Created On :   6 Aug 2024 9:59 PM IST