- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- मिड डे मील योजना में घोटाले की होगी...
मिड डे मील योजना में घोटाले की होगी जांच, कामगार मंत्री सुरेश खाडे ने की विधानसभा में घोषणा
- मिड डे मील योजना घोटाला
- घोटाले की होगी जांच
- कामगार मंत्री सुरेश खाडे ने की विधानसभा में घोषणा
डिजिटल डेस्क, मुंबई। धाराशिव जिले में निर्माण कार्य मजदूरों की मिड डे मील योजना सहित अन्य सामग्री बांटने में हुए घोटाले की जांच कामगार आयुक्त के जरिए की जाएगी। जिले में निर्माण कार्य मजदूरों की मिड डे मील योजना में तकरीबन 28 हजार मजदूरों को संदेहास्पद तरीके से पंजीकरण हुआ था। इसका खुलासा जिला अधिकारी की तरफ से नियुक्त जांच समिति की जांच में हुआ है। कामगार मंत्री सुरेश खाडे ने विधानसभा में विधायक कैलास घाडगे पाटील के पूछे सवाल में यह जवाब दिया।
विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान विधायक कैलास घाडगे पाटील ने धाराशिव में मजदूरों के मिड डे मील योजना में हुए घोटाले का मामला उठाया था। खाडे ने कहा कि ये सही है कि इस मामले की जांच के लिए समिति बनाई थी, लेकिन उसमें कामगार अधिकारी को शामिल नहीं किया गया। पहले यह योजना केवल पंजीकृत मजदूरों के लिए शुरु की गई थी, लेकिन कोरोना काल में इस योजना में गैर पंजीकृत मजदूरों को भी शामिल किया गया। खाडे ने कहा कि 10 अक्टूबर 2022 तक पंजीकृत मजदूरों की संख्या 15 लाख 30 हजार थी जो आज बढ़कर 26 लाख 38 हजार हो गई है। मामले में की जा रही जांच से सब कुछ साफ हो जाएगा।
Created On :   24 July 2023 9:12 PM IST