- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- ऑटो-रिक्शा और टैक्सी चालक मंडल को...
फैसला: ऑटो-रिक्शा और टैक्सी चालक मंडल को 50 करोड़ रुपए, रविंद्र चव्हाण को टिकट का प्रस्ताव पारित
- रविंद्र चव्हाण को उपचुनाव में टिकट देने का प्रस्ताव पारित
- ऑटो-रिक्शा और टैक्सी चालक मंडल को 50 करोड़ रुपए
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश सरकार ने धर्मवीर आनंद दिघे साहेब महाराष्ट्र ऑटो-रिक्शा और मिटर्ड टैक्सी चालक कल्याणकारी मंडल (बोर्ड) को 50 करोड़ रुपए देने के लिए मंजूरी प्रदान की है। मंगलवार को राज्य सरकार के गृह विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया है। इसके मुताबिक सरकार ने ऑटो-रिक्शा चालकों के लिए गठित मंडल को 50 करोड़ रुपए का अनुदान दिया है। इससे पहले सरकार ने 24 जुलाई 2024 को राज्य के ऑटो-रिक्शा ड्राइवरों के लिए मंडल का गठन किया था। इस मंडल के जरिए ऑटो रिक्शा और टैक्सी ड्राइवरों को कल्याणकारी योजना लागू किया जाना है। सरकार ने ऑटो-रिक्शा और टैक्सी चालक मंडल के कामकाज के लिए नियमावली भी बना दिया है।
दिवंगत सांसद वसंतराव चव्हाण के बेटे रविंद्र चव्हाण को उपचुनाव में टिकट देने का प्रस्ताव पारित
नांदेड़ से कांग्रेस सांसद वसंतराव चव्हाण के निधन के बाद अब यह सीट रिक्त हो गई है। जिसके बाद नांदेड़ जिला कांग्रेस कमेटी ने वसंतराव के बेटे रविंद्र चव्हाण को उपचुनाव में उमीदवार बनाने को लेकर फैसला कर लिया है। सोमवार को कांग्रेस की जिला स्तरीय बैठक में एक प्रस्ताव पारित किया गया कि निकट भविष्य में होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस वसंतराव के पुत्र रविंद्र चव्हाण को उम्मीदवार बनाया जाए। नांदेड़ जिला कांग्रेस कमेटी ने ये प्रस्ताव पास कर प्रदेश कांग्रेस के पास भेज दिया है। जिस पर जल्द ही फैसला होने की उम्मीद है। संभावना जताई जा रही है कि नांदेड़ लोकसभा सीट पर उपचुनाव महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के साथ हो सकता है। नांदेड़ कांग्रेस के ज्यादातर नेताओं का मानना है कि रविंद्र चव्हाण ही उपचुनाव लड़ने के हकदार हैं, यही कारण है कि पार्टी ने उनके नाम पर एकमत से मुहर लगाई है।
Created On :   10 Sept 2024 10:13 PM IST