- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- आरपीआई लोकसभा चुनाव में एनडीए के...
आरपीआई लोकसभा चुनाव में एनडीए के प्रत्याशियों के समर्थन में करेंगी प्रचार प्रसार
- एनडीए के प्रत्याशियों का समर्थन
- समर्थन में करेंगी प्रचार प्रसार आरपीआई
- लोकसभा चुनाव की तैयारियां
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले की नेतृत्व वाली आरपीआई के पदाधिकारी आगामी लोकसभा चुनाव में एनडीए के प्रत्याशियों को जीत दिलाने के लिए उनके समर्थन में शिद्दत से प्रचार प्रसार करेंगे। मंत्री आठवले ने दावा किया कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रणीत एनडीए को भारी बहुमत प्राप्त होगा और नरेंद्र मोदी फिर से तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे।
मंत्री आठवले ने कहा कि पांच राज्यों मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम के आगामी विधानसभा चुनाव में आरपीआई भाजपा के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ेगी और इस संदर्भ में शीघ्र गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष से सीटों के मसले पर भेंट कर चर्चा करेंगे। हालांकि, उन्होंने आरपीआई इन राज्यों में कितनी सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़ा करेंगे इसका खुलासा नहीं किया।
यहां सोमवार को कन्सस्टिट्यूशन क्लब में आरपीआई की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई। बैठक मे कई प्रस्ताव पारित किए गए। इनमें इनमें पदोन्नति में आरक्षण व निजि क्षेत्र में आरक्षण के लिए कानून बनाए जाने के अलावा देश के सभी भूमिहीन लोगों को पांच एकड़ जमीन देना और झुग्गी झोपड़ी के शेष बचे निवासियों को शीघ्रता से पक्का मकान बनाकर देने की मांग का प्रस्ताव शामिल है। इस दौरान पार्टी के दो करोड़ नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखते हुए इसके लिए सामूहिक रूप से कार्य करने का पदाधिकारियों से आह्वान किया। बैठक के दरान दिल्ली सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री संदीप वाल्मिकी ने आरपीआई की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अविनाथ महातेकर सहित राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी, सभी प्रदेश प्रभारी एवं प्रदेश उपस्थित रहे।
Created On :   8 Aug 2023 1:05 PM GMT