Mumbai News: सैफ हमले में खुलासा - बांग्लादेश से मुंबई तक दलालों के रैकेट की मदद से पहुंचा था शहजाद

सैफ हमले में खुलासा - बांग्लादेश से मुंबई तक दलालों के रैकेट की मदद से पहुंचा था शहजाद
  • मुंबई में दलाल के जरिए ही लेबर कांट्रेक्टर के संपर्क में आया आरोपी
  • दैनिक भास्कर ने पिछले सप्ताह ही किया था रूट और दलालों के रैकेट का खुलासा
  • एक दलाल ने सीमा पार कराई, दूसरे ने कोलकाता और तीसरे ने कोलकाता से मुंबई पहुंचाया

Mumbai News. अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने के मामले में गिरफ्तार आरोपी शरीफुल इस्लाम शहजाद के बांग्लादेश से मुंबई पहुंचने को लेकर जानकारियां सामने आई हैं। मुंबई पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपी शहजादबांग्लादेश से भारत और वहां से मुंबई दलालों के जरिये पहुंचा था। इसके लिए आरोपी ने दलालों को ग्यारह हजार रुपए का भुगतान किया था। इन दलालों (एजेंट) ने शहजाद को न सिर्फ भारत में प्रवेश दिलाया बल्कि फर्जी कागजात के जरिये सिम कार्ड दिलाया और मुंबई में नौकरी भी दिलवाई। अब यह सभी एजेंट मुंबई पुलिस की राडार पर हैं। सूत्रों के अनुसार, दलाल नेशहजाद को बांग्लादेश से मेघालय की डावकी नदी के रास्तेसीमा पार करवाया था।इसके लिए शहजाद ने उसे4 हजार रुपए भीदिए थे। सीमा पार करने के बाद मेघालय में मौजूद रैकेट के दूसरे दलाल ने आरोपी के लिए कोलकाता जाने वाली बस में व्यवस्था की थी।इसकी एवज में आरोपी ने उसेतीन हजार रुपए का भुगतान किया था। जबकि कोलकाता पहुंचने के बाद आरोपी के रहने की व्यवस्था और दूसरे के कागजात पर सिम कार्ड दिलाने का काम तीसरे दलाल ने किया। मई 2024 में आरोपी को मुंबई की ट्रेन में इसी एजेंट ने बैठाया था। इसकी एवज में एजेंट ने आरोपी से ढाई हजार रुपए लिए थे। जबकि मुंबई पहुंचने के बाद आरोपी को चौथा दलाल मिला, जिसने नौकरी के लिए उसे लेबर कांट्रेक्टर अमित पांडे से मिलवाया था। इसकी एवज में इस एजेंट ने आरोपी से पंद्रह सौ रुपए लिए थे। इस दौरान आरोपी ने दलालों के रैकेट में शामिल चार एजेंटों को कुल ग्यारह हजार रुपए का भुगतान किया था। इस खुलासे के सामने आने के बाद आरोपी की मदद करने वाले यह सभी एजेंट मुंबई पुलिस की रडार पर हैं।

बांग्लादेश लौटने के लिए चोरी की

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, शहजाद को वर्ली और ठाणे में काम करने के दौरान सिर्फ13-14 हजार रुपए ही वेतन मिलता था। इससेपरेशान होकर वह बांग्लादेश लौटना चाहता था। इसके लिए जब उसने दलालों से संपर्क किया तो उन्होंने 60 हजार रुपए की मांग की थी। इन पैसों की व्यवस्था करने के लिए आरोपी नेसैफ के घर में लूट को अंजाम दिया था।

दलालों के रैकेट का खुलासा

बता दें कि दैनिक भास्कर ने 19 जनवरी को यह खुलासा किया था कि बांग्लादेशियों की भारत में होने वाली घुसपैठ के पीछे दलालों का एक बड़ा रैकेट काम कर रहा है।जो अलग-अलग रूट के जरिये बांग्लादेशी नागरिकों की भारत में अवैध रूप से घुसपैठ करवा रहा है। इसके लिएजमीनी मार्ग, पहाड़ियों और नदी मार्ग का उपयोग किया जाता है। हर रूट का दलाल अलग-अलग हिसाब से पैसा लेते हैं।

Live Updates

  • 22 Jan 2025 9:35 PM IST

    आरोपी शरीफुल इस्लाम शहजाद के बांग्लादेश से मुंबई पहुंचने को लेकर खुलासा

    Mumbai News. अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने के मामले में गिरफ्तार आरोपी शरीफुल इस्लाम शहजाद के बांग्लादेश से मुंबई पहुंचने को लेकर जानकारियां सामने आईं हैं। मुंबई पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपी शहजादबांग्लादेश से भारत और वहां से मुंबई दलालों के जरिये पहुंचा था। इसके लिए आरोपी ने दलालों को ग्यारह हजार रुपए का भुगतान किया था। इन दलालों (एजेंट) ने शहजाद को न सिर्फ भारत में प्रवेश दिलाया बल्कि फर्जी कागजात के जरिये सिम कार्ड दिलाया और मुंबई में नौकरी भी दिलवाई। अब यह सभी एजेंट मुंबई पुलिस की राडार पर हैं। सूत्रों के अनुसार, दलाल नेशहजाद को बांग्लादेश से मेघालय की डावकी नदी के रास्तेसीमा पार करवाया था।इसके लिए शहजाद ने उसे4 हजार रुपए भीदिए थे। सीमा पार करने के बाद मेघालय में मौजूद रैकेट के दूसरे दलाल ने आरोपी के लिए कोलकाता जाने वाली बस में व्यवस्था की थी।इसकी एवज में आरोपी ने उसेतीन हजार रुपए का भुगतान किया था। जबकि कोलकाता पहुंचने के बाद आरोपी के रहने की व्यवस्था और दूसरे के कागजात पर सिम कार्ड दिलाने का काम तीसरे दलाल ने किया। मई 2024 में आरोपी को मुंबई की ट्रेन में इसी एजेंट ने बैठाया था। इसकी एवज में एजेंट ने आरोपी से ढाई हजार रुपए लिए थे। जबकि मुंबई पहुंचने के बाद आरोपी को चौथा दलाल मिला, जिसने नौकरी के लिए उसे लेबर कांट्रेक्टर अमित पांडे से मिलवाया था। इसकी एवज में इस एजेंट ने आरोपी से पंद्रह सौ रुपए लिए थे। इस दौरान आरोपी ने दलालों के रैकेट में शामिल चार एजेंटों को कुल ग्यारह हजार रुपए का भुगतान किया था। इस खुलासे के सामने आने के बाद आरोपी की मदद करने वाले यह सभी एजेंट मुंबई पुलिस की रडार पर हैं।

Created On :   22 Jan 2025 9:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story