Mumbai News: आरटीई के तहत दाखिला लेने वाले बच्चों से फीस वसूलने वाले स्कूल की मान्यता रद्द करने की सिफारिश

आरटीई के तहत दाखिला लेने वाले बच्चों से फीस वसूलने वाले स्कूल की मान्यता रद्द करने की सिफारिश
  • नागपुर शिक्षा आयुक्त ने बाल अधिकार संरक्षण आयोग को दी जानकारी
  • एम एचएमसीटी और बी डिजाइन की प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

Mumbai News. शिक्षा का अधिकार कानून (आरटीई) के तहत दाखिले लेने वाले विद्यार्थियों से फीस वसूलने के मामले में नागपुर के काटोल में स्थित लखोटिया भुतडा विद्यालय (सीबीएसई), कोंढाली की मान्यता रद्द हो सकती है। नागपुर जिला परिषद के शिक्षा अधिकारी (प्राथमिक) सिद्धेश्वर कालूसे ने महाराष्ट्र बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष को सूचित किया है कि मामले में आरटीई से जुड़े नियमों का पालन न करने के चलते स्कूल की मान्यता रद्द करने की सिफारिश की गई है। मामले में शिकायत के बाद बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने अक्टूबर 2024 में नागपुर के शिक्षा अधिकारी और शिक्षा उपनिदेशक से रिपोर्ट मांगी थी। मामले में शिक्षा आयुक्त के निर्देश पर पांच सदस्यीय जांच समिति गठित की गई थी। जांच के बाद यह साफ हुआ कि नियमों के खिलाफ विद्यार्थियों से फीस वसूली गई जिसके बाद स्कूल की मान्यता रद्द करने की सिफारिश की गई है। बाल अधिकार आयोग से मामले की शिकायत करने वाले एक्टिविस्ट नितीन दलवी ने मांग की है कि गरीब परिवारों से लाखों रुपए फीस वसूलने के मामले में फौजदारी मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जानी चाहिए। आरोप है कि स्कूल ने आरटीई के तहत दाखिला लेने वाले 57 विद्यार्थियों के अभिभावकों से कुल 10 लाख 34 हजार 400 रुपए फीस वसूली थी। जबकि आरटीई के तहत दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों की फीस का भुगतान केंद्र और राज्य सरकार मिलकर करते हैं। सरकार की ओर से आरटीई के दाखिला देने के चलते स्कूल को 22 लाख 60 हजार 333 रुपए का भुगतान भी किया था। मामले की शिकायत के बाद स्कूल ने अभिभावकों को पैसे लौटा दिए थे। मामले में स्कूल की मुख्याध्यापिका के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की गई थी। मामले की शुरुआती शिकायत इमरान शेख नाम के एक्टिविस्ट ने की थी।

एम एचएमसीटी और बी डिजाइन की प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

दो वर्षीय पूर्ण कालिक स्नातकोत्तर मास्टर इन होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी (एम एचएमसीटी) में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के दाखिले के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शनिवार 4 जनवरी से शुरू होगा। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 20 जनवरी तक पूरी की जा सकती है। प्रवेश परीक्षा राज्य के विभिन्न इलाकों में स्थित परीक्षा केंद्रों पर होगी। महाराष्ट्र सीईटी सेल की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रवेश से जुड़ी विस्तृत जानकारी उपलब्ध है। इसके अलावा चार वर्षीय डिप्लोमा इन डिजाइन की प्रवेश परीक्षा के लिए भी शनिवार से ही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो रही है जो सोमवार 27 जनवरी तक जारी रहेगी। साथ ही बी. बीसीए, बीबीए, बीएमएस, बीबीएम, एमबीए (इंटीग्रेटेड) और एमसीए (इंटीग्रेटेड) की प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जो 10 फरवरी तक जारी रहेगी।

Created On :   3 Jan 2025 10:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story