- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- राशन कार्ड धारक अब घर बैठे कर...
राशन कार्ड धारक अब घर बैठे कर सकेंगे ई-केवाईसी, भवन निर्माण मजदूर भी ऑनलाइन कर सकेंगे पंजीयन
![राशन कार्ड धारक अब घर बैठे कर सकेंगे ई-केवाईसी, भवन निर्माण मजदूर भी ऑनलाइन कर सकेंगे पंजीयन राशन कार्ड धारक अब घर बैठे कर सकेंगे ई-केवाईसी, भवन निर्माण मजदूर भी ऑनलाइन कर सकेंगे पंजीयन](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/02/05/1400732-1.webp)
- बुजुर्गों और बच्चों को अंगूठा मिलान में होती थी परेशानी
- अभी तक 2 करोड़ 48 लाख 77 हजार 940 लाभार्थियों ने नहीं कराया ई-केवाईसी
Mumbai News. प्रदेश में सरकारी योजनाओं के जरिए अनाज पाने वाले लाभार्थी राशन कार्ड धारक अब घर बैठे ही ई-केवाईसी करा सकेंगे। राशन कार्ड धारकों को मेरा केवाईसी एप पर फरवरी महीने के आखिर तक यह सुविधा मिल सकेगी। इससे राशन कार्ड धारकों को अपने राशन कार्ड का ई-केवाईसी कराने के लिए सरकारी राशन दुकानों में नहीं जाना पड़ेगा। प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति विभाग के एक अधिकारी ने ‘दैनिक भास्कर’ से बातचीत में यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि राज्य में अंत्योदय और प्राथमिकता वाले परिवार वाले 1 करोड़ 68 लाख राशन कार्ड धारक हैं। इसके तहत 6 करोड़ 81 लाख 57 हजार 56 लाभार्थियों के राशन कार्ड धारकों का ई-केवाईसी किया जाना है। जिनमें से अभी तक 2 करोड़ 48 लाख 77 हजार 940 लाभार्थियों ने ई-केवाईसी नहीं कराया है। यानी 36.32 प्रतिशत लाभार्थियों का ई-केवाईसी बाकी है। अधिकारी ने कहा कि लाभार्थी राशन कार्ड धारकों को राशन दुकानों पर जाकर आधार कार्ड नंबर याफिर दस अंकों वाला राशन कार्ड नंबर देना होता है। फिर राशन कार्ड धारक को ई-पॉस मशीन पर अंगूठा लगाना पड़ता है। इसके बाद लाभार्थी राशन कार्ड धारक का बॉयोमीट्रिक प्रमाणीकरण होता है। लेकिन अंगूठा मिलान न होने के कारण बुजुर्गों और 12 साल से कम आयु वाले बच्चों का बॉयोमीट्रिक प्रमाणीकरण नहीं हो पा रहा है। वहीं प्रवासी मजदूरों का कई राशन दुकानदार सहयोग नहीं करते हैं। इसके मद्देनजर राज्य में फेशियल ई-केवाईसी शुरू करने का फैसला लिया गया है। इसके लिए राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) ने मेरा केवाईसी एप तैयार किया है। प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति विभाग और एनआईसी के बीच जल्द ही एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) हस्ताक्षर होगा। इसके बाद राज्य के सभी जिलों में लाभार्थी राशन कार्ड धारक घर बैठे ही ई-केवाईसी करा सकेंगे। बुजुर्गों, बच्चों के अलावा बाकी लाभार्थी राशन कार्ड धारक भी इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे।
ऐसे होगा फेशियल ई-केवाईसी
अधिकारी ने बताया कि लाभार्थी राशन कार्ड धारक को मोबाइल पर मेरा केवाईसी एप डाउनलोड करना होगा। इसके बाद मेरा केवाईसी एप्लिकेशन में आधार नंबर और मोबाइल नंबर डालना पड़ेगा। फिर फोटो कैप्चर के विकल्प पर जाकर अपने तस्वीर को अपलोड करना होगा। फिर इस फोटो का लाभार्थी के आधार कार्ड के डेटाबेस का मिलाना किया जाएगा। यदि दोनों फोटो का मिलाना होगा तो लाभार्थी राशन कार्ड धारक का ई-केवाईसी पूरा हो जाएगा। अगर किसी लाभार्थी के फोटा का मिलाना नहीं हुआ तो वह राशन कार्ड दुकान पर जाकर ई-केवाईसी कर सकेंगे। राज्य में 31 मार्च तक सभी लाभार्थियों का ई-केवाईसी पूरा करने का लक्ष्य है।
किस जगह कितना पूरा हुआ ई-केवाईसी
डी- विभाग अंधेरी - 554202
ई- विभाग वडाला- 1223621
जी- विभाग कांदिवली- 645520
ए- विभाग परेल - 431298
ठाणे- डीएसओ- 111166
पुणे- एफडीओ - 388887
पुणे- डीएसओ - 390552
नागपुर- डीएसओ - 734749
नागपुर -एफडीओ - 626636
भवन निर्माण मजदूर अब ऑनलाइन कर सकेंगे पंजीयन, सुविधा केंद्रों पर जाकर बायोमेट्रिक कराना हुआ अनिवार्य
उधर राज्य के भवन निर्माण मजदूर अब कहीं से भी पंजीयन करा सकेंगे। हालांकि मजदूरों को मूल दस्तावेज की जांच, फोटो और बायोमेट्रिक के लिए प्रत्येक जिले अथवा तहसील सुविधा केंद्र में जाना पड़ेगा। इसके लिए राज्य के 366 तहसीलों में सुविधा केंद्र बनाया गया है। बुधवार से सुविधा केंद्रों पर यह सेवा शुरू की गई है। प्रदेश के श्रम मंत्री आकाश फुंडकर ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भवन निर्माण करने वाले मजदूरों का पंजीयन, नवीनीकरण और लाभ वितरण के लिए एकात्मिक कल्याणकारी मंडल कम्प्यूटरीकृत ऑनलाइन प्रणाली तैयार की गई है। साथ ही केंद्र सरकार की अधिसूचना के तहत राज्य के 366 तहसीलों में सुविधा केंद्र बनाए गए हैं। इस सुविधा केंद्र में हर दिन 150 आवेदन स्वीकार किए जाते हैं। वहीं जिला मुख्यालय वाले तहसीलों के लिए अतिरिक्त तहसील सुविधा केंद्र शुरू किए जाएंगे।
Created On :   5 Feb 2025 10:44 PM IST