- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- फिल्मसिटी में बनेगा रेलवे स्टेशन,...
फिल्मसिटी में बनेगा रेलवे स्टेशन, निर्माताओं को शूटिंग में होगी आसानी
- पीपीपी मॉडल पर हो रहा फिल्मसिटी का विकास
- बनेगा रेलवे स्टेशन
- निर्माताओं को होगी आसानी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। रेलवे जनजीवन का अहम हिस्सा है ऐसे में फिल्मों, धारावाहिकों और वेब सीरीज में भी इससे जुड़े कई दृष्य होते हैं। लेकिन इन दृष्यों को फिल्माने के लिए निर्माताओं को रेलवे से कई कई तरह की मंजूरी लेनी होती है और मोटी रकम भी चुकानी होती है। लेकिन निर्माताओं को जल्द ही इस परेशानी में छुटकारा मिल जाएगा क्योंकि फिल्म सिटी में ही रेलवे ट्रैक बिछाने के साथ स्टेशन भी बनाया जाएगा। मुंबई के गोरेगांव इलाके में स्थित फिल्मसिटी को निजी भागीदारी के साथ पीपीपी मॉडल पर विकसित किया जा रहा है जिसके लिए रेलवे ट्रैक और प्लेटफॉर्म बनाने जैसी कई सुविधाएं विकसित की जा रही हैं। संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान से लेकर आरे के जंगल तक 512 एकड़ में फैली फिल्मसिटी का पुनर्विकास किया जा रहा है। इसके लिए सरकार ने बजट में 100 रुपए करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। दरअसल उत्तर प्रदेश से लेकर पंजाब तक के मुख्यमंत्री अपने राज्य में फिल्मसिटी बनाने और निर्माताओं को लुभाने की कोशिश में जुटे हैं। ऐसे में फिल्म उद्योग के पलायन के डर से राज्य सरकार भी जागी है और अब फिल्मसिटी को विकसित करने की कोशिश में जुट गई है। यहां 16 स्टूडियो और 77 खुली जगहें हैं जहां शूटिंग की जा सकती है। स्टूडियो जर्जर हो रहे हैं इसलिए उन्हें मरम्मत की जरूरत है। फिल्मसिटी के प्रबंध निदेशक अविनाश ढाकने ने बताया कि फिल्मसिटी अब भी शूटिंग के लिए देश में उपलब्ध सबसे अच्छी जगह है और यहां सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध हैं। इसीलिए शूटिंग की सभी उपलब्ध जगहें बुक हैं और लगातार शूटिंग जारी है। उन्होंने बताया कि बुकिंग से जुड़ी प्रक्रिया को ऑनलाइन करने की तैयारी चल रही है और इसके लिए आईटी विभाग की मदद से वेबसाइट तैयार की जा रही है। यहां बुकिंग से जुड़ी सारी जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध होगी जैसें कहां-कहां शूटिंग चल रही है और कब बुकिंग खत्म होगी। इससे घर बैठे निर्माता ऑनलाइन शूटिंग की जगह और समय बुक करा सकेंगे। इसके अलावा एक ऐसा पोर्टल भी तैयार किया जा रहा है जहां स्क्रिप्ट लिखने वाले उसे ऑनलाइन अपलोड कर सकेंगे और निर्माता उसे पढ़ सकेंगे।
करोड़ों की कमाई करती हैं रेलवे
शूटिंग के लिए मध्य रेलवे का आपटा स्टेशन काफी लोकप्रिय हैं। इसके अलावा भी मध्य और पश्चिम रेलवे के छत्रपति शिवाजी महाराज, मुंबई सेंट्रल जैसे कई स्टेशनों पर शूटिंग की इजाजत दी जाती है जिसके जरिए रेलवे को हर साल करोड़ों की आय होती है। मध्य रेलवे ने इजाजत देने के लिए सिंगल विंडो सिस्टम भी बनाया है।
Created On :   11 Jun 2023 5:47 PM IST