राहुल गांधी ने कहा - जल्द होगा सीट बंटवारे पर फैसला, नीतीश कुमार का दावा- कभी भी घोषित हो सकते हैं चुनाव

राहुल गांधी ने कहा - जल्द होगा सीट बंटवारे पर फैसला, नीतीश कुमार का दावा- कभी भी घोषित हो सकते हैं चुनाव
  • एक चेहरा तय नहीं कर सका इंडिया
  • I.N.D.I.Aमें होंगे 13 संयोजक
  • मतभेद के चलते नहीं जारी हो सका लोगो

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के 28 राजनीतिक दलों के गठबंधन "इंडिया' की मुंबई बैठक में भी एक संयोजक का चुनाव नहीं हो सका। गठबंधन के एक-दो नहीं बल्कि 14 संयोजक होंगे। शुक्रवार को बैठक के बाद आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बताया गया कि चार अलग-अलग समितियां बनाई गई हैं और सीट बंटवारे को जल्द से जल्द फाईनल करने का निर्णय लिया गया है। इंडिया के सभी घटक दलों ने एक बार फिर मोदी सरकार को केंद्र से हटाने का प्रण दोहराते हुए कहा कि जल्द ही गठबंधन देशभर में रैलियों की शुरुआत करेगा। बैठक में गठबंधन का लोगो भी जारी किया जाना था पर लोगो को लेकर घटक दलों के बीच मतभेद के चलते जारी नहीं हो सका।

इसके पहले गठबंधन के स्थानीय नेताओं ने दावा किया था कि शुक्रवार को "इंडिया' के संयोजक की घोषणा कर दी जाएगा। सुबह 10.30 बजे शुरु बैठक शाम तीन बजे तक चली और एक की बजाय 14 विभिन्न दलों के नेताओं को शामिल कर एक समन्वय समिति बनाने का एलान किया गया। बैठक में तीन सूत्रीय प्रस्ताव पास किया। आगामी लोकसभा चुनाव एक साथ लड़ने को लेकर भी संकल्प लिया गया। साथ ही सीटों के बंटवारे पर जल्द प्रक्रिया शुरू करने की भी बात कही गई है। इसके आलावा देश के दूसरे हिस्सों में जल्द ही एक साथ जनसभाएं भी आयोजित की जाएंगी। इसके आलावा विभिन्न भाषाओं में सोशल मीडिया के जरिए जुडेगा भारत, जीतेगा इंडिया की थीम को प्रचारित किया जाएगा। "इंडिया' की इस बैठक में चंद्रमा पर पहुंचने पर मिली भारत की कामयाबी को लेकर देश के वैज्ञानिकों के लिए धन्यवाद प्रस्ताव भी पारित किया गया।

समन्वय समिति में ये नेता

गठबंधन के शरद पवार (राकांपा), संजय राऊत (शिवसेना), केसी वेणुगोपाल राव, राघव चढ्ढा (आप), एमके स्टालिन (डीएमके), तेजस्वी यादव (आरजेडी), अभिषेक बनर्जी (तृणमूल कांग्रेस), जावेद अली खान (सपा), लल्लन सिंह ( जेडयू), हेमंत सोरेन (झारखंड मुक्ति मोर्चा), डी राजा (सीपीआई), ओमर अब्दुल्ला (नेशनल कांफ्रेस), महबूबा मुफ्ती (पीडीपी) व सीपीआई एम।

इसके अलावा एक 19 सदस्यीय चुनाव प्रचारक कमेटी बनाने का भी ऐलान किया गया है जो प्रत्येक राज्य में चुनाव तैयारियों पर नजर रखेगी। सोशल मीडिया औरमीडिया के लिए भी दो अलग-अलग समितियां बनाई गई हैं। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बैठक के बाद कहा कि विपक्ष के कुछ दलों में मतभेद हैं लेकिन उन्हें सुलझा लिया जाएगा। खबर है कि सभी दल दो अक्टूबर को गांधी जयंती के मौके पर दिल्ली में राजघाट पर एक साथ फिर इकट्ठा होंगे।

बगैर प्रमुख के कार्य करेंगी समितियां

ऑल इंडिया फारवर्ड ब्लाक के महासचिव जी देवराजन ने "दैनिक भास्कर' से बातचीत में कहा कि जितनी भी कमेटी बनाई गई हैं वे कमेटियां बगैर किसी प्रमुख के कार्य करेंगी। इसका मतलब यह है कि कमेटी में जितने भी सदस्य शामिल किए गए हैं वह सब आपस में समन्वय कर आगे की रूपरेखा तैयार करेंगे। देवराजन ने कहा कि विपक्ष की सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस ने दूसरी पार्टियों को समायोजित करने की पहल पर आगे बढ़ने का फैसला किया है।

मित्र परिवारवाद नहीं चलने देंगे-उद्धव ठाकरे

शिवसेना (उद्धव) पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि दिन पर दिन इंडिया मजबूत हो रहा है। जैसे-जैसे हम मजबूत हो रहे हैं, वैसे-वैसे केंद्र सरकार को घबराहट हो रही है। हमने तय किया है कि हम तानाशाही, जुमलेबाजी और मित्र परिवारवाद नहीं चलने देंगे। ठाकरे ने कहा कि हम भय मुक्त भारत के लिए आए हैं। यह लड़ाई हम जीतेंगे और इंडिया को जिताएंगे।

बगैर विपक्ष के नेता को बताए बुला लिया विशेष सत्रः खड़गे

इंडिया के गठन से पहले हम नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव के साथ बैठकर घर पर बैठक किया करते थे लेकिन अब 28 दलों का साथ हमें मिल चुका है। मोदी गरीबों से चोरी कर रहे हैं और उनकी जेब काट रहे हैं। महंगाई और बेरोजगारी बढ़ती जा रही है। प्रधानमंत्री ने गरीबों का 75 हजार करोड़ रूपया लेकर अडानी को दे दिया है। विपक्ष के नेता को बगैर बताए संसद का विशेष सत्र बुला लिया जाता है लेकिन उन्होंने मणिपुर हिंसा के लिए या फिर नोटबंदी के लिए विशेष सत्र नहीं बुलाया।

जल्द होगा सीट बंटवारे पर फैसलाः राहुल गांधी

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि आज इंडिया के मंच पर बैठे लोग देश के 68 फिसदी लोगों का प्रतिनिधित्व करते हैं।इससे यह साफ हो गया है किभाजपाकी हार तय है। बहुत जल्द सीटों के बंटवारे पर फैसला लिया जाएगा। भाजपा और प्रधानमंत्री भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं, मुझे विश्वास है कि "इंडिया' गठबंधन भाजपा को हरा देगा। गठबंधन में आने के बाद पार्टियों में भाईचारा बढ़ा है। हालांकि कई दलों के बीच मतभेद होने के बावजूद वह आगे बढ़ने के लिए तैयार हैं। राहुल ने दावा किया कि पिछले दिनों जब मैं लद्दाख गया था तो वहां मुझे एक गढ़ेरिया ने बताया कि चीन ने भारत की जमीन पर कब्जा कर लिया है। लेकिन प्रधानमंत्री झूठ बोल रहे हैं कि चीन ने हमारी जमीन पर कोई कब्जा नहीं किया है।

हमें घमंडिया कहने वालों को सही रास्ते पर लाएंगेः शरद पवार

देश में किसान और मजदूरों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है और इस समस्या को देखते हुए देश के 28 दल एक साथ इकट्ठा हुए हैं। कुछ लोगों ने हमें घमंडी तक कहा है लेकिन हम रुकेंगे नहीं और गलत रास्ते पर जाएंगे भी नहीं। जो लोग गलत रास्ते पर चले गए हैं उन्हें सही रास्ते पर लाने का काम करेंगे।

देश में कभी भी घोषित हो सकते हैं चुनावः नीतीश कुमार

पहले हमने एक दुक्का लोगों से बातचीत करनी शुरू की थी और आज 28 राजनीतिक दल हमारे साथ जुड़ गए हैं। महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ हम जगह-जगह प्रचार शुरू करने वाले हैं। वे इतिहास को बदलना चाहते हैं लेकिन हम उन्हें बदलने नहीं देंगे। देश में कभी भी चुनाव हो सकता है इसलिए हमने अभी से तैयारी शुरू कर दी है।

मोदी सरकार सबसे भ्रष्टः अरविंद केजरीवाल

"इंडिया' गठबंधन 28 दलों का नहीं है बल्कि 140 करोड लोगों की उम्मीदों का है। हम देश के लिए 21वीं सदी के निर्माण के लिए इकट्ठा हुए हैं। मोदी सरकार इस सदी की सबसे भ्रष्ट सरकार है। बड़ी-बड़ी ताकतें गठबंधन को तोड़ने के लिए लगी हुई है लेकिन हम देश के लोगों के लिए जुड़े हुए हैं।

मोदी को सूर्य पर भेजाः लालू यादव

भ्रष्टाचार के मामले में सजायाफ्ता बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव भी बैठक में मौजूद रहे। बैठक के बाद उन्होंने कहा कि देश में अल्पसंख्यक सुरक्षित नहीं हैं। गरीबी बढ़ रही है। लालू ने अपने अंदाज में कहा कि वैज्ञानिक चंद्रलोक पहुंच गए हैं और अब सूर्य पर जाने की तैयारी है। मैं अपील करूंगा कि मोदी जी को सूर्यलोक पहुंचाओ। दुनियाभर में मोदी जी का नाम हो जायेगा। हमारी शुभ कामना है की वे सूर्य पर जाए।

Created On :   1 Sept 2023 7:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story