राधा बिनोद शर्मा मीरा-भायंदर मनपा के आयुक्त बने, 8 आईएएस अधिकारियों का तबादला

राधा बिनोद शर्मा मीरा-भायंदर मनपा के आयुक्त बने, 8 आईएएस अधिकारियों का तबादला

Mumbai News. राज्य सरकार ने गुरुवार को आठ आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। एमएमआरडीए के संयुक्त आयुक्त राधाविनोद शर्मा को मीरा-भायंदर मनपा आयुक्त बनाया गया है। वे संजय श्रीपतराव काटकर की जगह ली है। काटकर इस समय मसूरी में ट्रेनिंग पर है। उद्योग विभाग में निदेशक के पद पर कार्यरत एमजे प्रदीप कुमार को पुणे मनपा अतिरिक्त आयुक्त के पद पर भेजा गया है। छत्रपति संभाजीनगर के विभागीय अतिरिक्त आयुक्त बाबा साहेब बेलदार अब अल्पसंख्यक आयोग ( छत्रपति संभाजीनगर) के आयुक्त होंगे। स्मार्टसिटी छत्रपति संभाजीनगर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) जगदीश मनियार को जिला परिषद जालना का सीईओ बनाया गया है। एमएसआरडीसी की संयुक्त प्रबंध निदेशक वैदेही रानाडे को जिला परिषद रत्नागिरी के सीईओ के पद पर भेजा गया है। विदर्भ वैधानिक महामंडल के सचिव डा अर्जुन चिखले अब शुल्क नियामक प्राधिकरण (मुंबई) के सचिव होंगे। यवतमाल के जिलाधिकारी डा पंकज असिया को अहिल्यानगर का जिलाधिकारी बनाया गया है।

Created On :   6 March 2025 10:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story