ऑनलाइन: मुंबई में भी शुरू हुई विद्यार्थियों के अपार आईडी बनाने की प्रक्रिया, अभिभावकों से ली जा रही सहमति

मुंबई में भी शुरू हुई विद्यार्थियों के अपार आईडी बनाने की प्रक्रिया, अभिभावकों से ली जा रही सहमति
  • ऑनलाइन उपलब्ध होगा पूरा शैक्षणिक रिकॉर्ड
  • आधार कार्ड से जुड़ेगा,
  • डिजिलॉकर पर भी रिकॉर्ड उपलब्धता

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विद्यार्थियों के लिए ‘ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री’ यानी ‘अपार’ आईडी बनाने की प्रक्रिया मुंबई के स्कूलों में भी शुरू हो गई है। हालांकि यह आईडी ऐच्छिक है लेकिन स्कूल जोर दे रहे हैं कि विद्यार्थी अभिभावकों से इसके लिए सहमति पत्र पर हस्ताक्षर लेकर आएं।

अपार पहचान पत्र आधारकार्ड की तरह का विद्यार्थियों के लिए अलग 12 अंकों का पहचान पत्र होगा, जिसके जरिए वे प्री-प्राइमरी से उच्च शिक्षा तक के अपने शैक्षणिक रिकॉर्ड ऑनलाइन प्राप्त कर सकेंगे। अपार को आधार कार्ड से भी जोड़ा जाएगा और दस्तावेज डिजिलॉकर पर उपलब्ध होंगे।

उच्च शिक्षा में सहायक

नई शिक्षा नीति के तहत विद्यार्थियों को क्रेडिट स्कोर दिए जाएंगे। अपार के जरिए क्रेडिट सिस्टम लागू करने में आसानी होगी। इसके जरिए स्कूल, उच्च शिक्षा और स्किल से जुड़े सभी कोर्स के विद्यार्थी के आंकड़े एक साथ उपलब्ध होंगे। अपार में विद्यार्थी के सभी दस्तावेज ऑनलाइन उपलब्ध होंगे और उसे दाखिले, नौकरी या दूसरी जरूरतों के लिए दस्तावेजों को लेकर कहीं जाने की जरूरत नहीं होगी। साथ ही उसे सत्यापित करने की भी जरूरत नहीं होगी।

अच्छी है योजना

नूरी बानों जिनके दो बच्चे चेंबूर के स्कूलों में पढ़ते हैं उन्होंने बताया कि अपार के लिए सहमति पत्र से जुड़ा फॉर्म स्कूल ने दिया है जिसे अनिवार्य रूप से भरने के लिए कहा गया है लेकिन फॉर्म में लिखा था कि हम स्वेच्छा से अपनी जानकारी साझा कर रहे हैं। लेकिन विद्यार्थियों का शैक्षणिक रिकॉर्ड ऑनलाइन उपलब्ध होने से कई सहूलियत होगी इसलिए यह योजना अच्छी है। मीरारोड के एक कॉलेज में स्नातक की पढ़ाई कर रहीं साक्षी मिश्रा ने बताया कि मेरे कॉलेज में भी ऑनलाइन अपार आईडी बनाने को कहा गया है हालांकि मैंने अभी आईडी बनाई नहीं है। मैं जल्द ही शिक्षकों से पूछकर अपार आईडी बना लूंगी।

क्या होंगे फायदे

हर विद्यार्थी का अलग आईडी होगा

स्कूल बदलने में परेशानी कम होगी

जीवनभर आसानी से ऑनलाइन शैक्षणिक जानकारी हासिल कर सकेंगे

विद्यार्थी के शैक्षिक विकास पर नजर रखी जा सकेगी

ड्रापआउट रोकने में मदद मिल सकती है

पढ़ाई और स्किल ट्रेनिंग की जानकारी भी होगी उपलब्ध

ऑनलाइन क्रेडिट स्कोर से उच्च शिक्षा में मदद मिलेगी

स्पर्धा परीक्षाओं, छात्रवृत्ति, दाखिले आदि में आसानी होगी

Created On :   25 Nov 2023 9:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story