विदर्भ और मराठवाड़ा की प्रमुख फसलों के लिए तैयार करें योजनाबद्ध कार्यक्रम- कृषि मंत्री

विदर्भ और मराठवाड़ा की प्रमुख फसलों के लिए तैयार करें योजनाबद्ध कार्यक्रम- कृषि मंत्री
  • मुंडे बोले- सब्जी और फल को दाम दिलाने तैयार करें मोबाइल एप
  • प्रमुख फसलों के लिए तैयार करें योजनाबद्ध कार्यक्रम

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य के कृषि मंत्री धनंजय मुंडे ने विदर्भ और मराठवाड़ा के प्रमुख फसलों के लिए अभिनव परियोजना लागू करने के लिए योजनाबद्ध कार्यक्रम तैयार करने के निर्देश दिए हैं। मंगलवार को मंत्रालय में मुंडे ने स्मार्ट परियोजना को लेकर समीक्षा बैठक की। इसमें कृषि विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुप कुमार, कृषि आयुक्त सुनील चव्हाण, स्मार्ट परियोजना के निदेशक कौस्तुभ दिवेगावकर मौजूद थे। बैठक में मुंडे ने कहा कि स्मार्ट परियोजना के लिए योजना बद्ध तरीके से कार्यक्रम लागू करें। जिससे कृषि उपज का सर्वसमावेशीय और स्पर्धात्मक मूल्य श्रृंखला विकसित हो सकेगी। इसका फायदा छोटे और सीमांत किसान और कृषि के नए उद्यमियों को मिल सकेगा। मुंडे ने कहा कि जिनिंग के माध्यम से स्वतंत्र स्मार्ट काटन ब्रैंड के तहत मूल्यवृद्धि कपास गांठ तैयार करके उसको ई-टेंडिंग प्लेटफॉर्म के जरिए भेजें। इस बीच मुंडे ने पुणे मनपा कार्यक्षेत्र में स्मार्ट परियोजना के लिए उपलब्ध जगह पर फल और सब्जी का स्टॉल शुरू करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि किसानों को फल और सब्जी को अच्छा दाम दिलाने के लिए एक मोबाइल एप तैयार करें। यह प्रयोग सफल होने के बाद मुंबई और नवी मुंबई में भी फल और सब्जी का स्टॉल शुरू करें।

Created On :   9 Aug 2023 6:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story