लोकसभा चुनाव: प्रकाश आंबेडकर ने गठबंधन में चुनाव लड़ने को लेकर गेंद शिवसेना (उद्धव) के पाले में डाली

प्रकाश आंबेडकर ने गठबंधन में चुनाव लड़ने को लेकर गेंद शिवसेना (उद्धव) के पाले में डाली
  • (उद्धव) के साथ सीट बंटवारे पर समझौता नहीं, तो सभी सीटों पर लड़ेगी पार्टी
  • प्रकाश आंबेडकर ने शिवसेना (उद्धव) के पाले में डाली गेंद

डिजिटल डेस्क, मुंबई। वंचित बहुजन आघाड़ी (वीबीए) के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर ने गठबंधन में लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर गेंद शिवसेना (उद्धव) के पाले में डाल दी है। आंबेडकर ने कहा कि यदि शिवसेना (उद्धव) के साथ सीट बंटवारे पर समझौता नहीं हुआ तो वीबीए राज्य की सभी 48 सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ेगी। मंगलवार को वरली में वीबीए की राज्य कार्यकारिणी की बैठक हुई। जिसमें साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी पर चर्चा हुई। पत्रकारों से बातचीत में आंबेडकर ने कहा कि लोकसभा चुनाव गठजोड़ में लड़ने को लेकर गेंद पूरी तरह से शिवसेना (उद्धव) के पाले में है। यदि शिवसेना ने लोकसभा चुनाव के सीटों के बंटवारे पर फैसला नहीं किया तो वीबीए राज्य की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी। हालांकि वीबीए की आखिर तक गठबंधन में ही चुनाव लड़ने का प्रयास रहेगा। आंबेडकर ने कहा कि बीते जनवरी में वीबीए और शिवसेना (उद्धव) के बीच हुए गठबंधन के समय लोकसभा चुनाव साथ लड़ने का ऐलान हुआ था। वीबीए लगातार शिवेसना (उद्धव) से महाविकास आघाड़ी के बीच सीटों का बंटवारा करने के लिए कह रही है। क्योंकि शिवसेना (उद्धव) का कांग्रेस और राकांपा (शरद) के साथ सीटों का समझौता हुए बैगर शिवसेना (उद्धव) और वीबीए के बीच सीटों का बंटवारा नहीं हो सकता। यदि महाविकास आघाड़ी में सीटों के बंटवारे का फार्मूला तय करने में देरी हो रही है तो शिवसेना (उद्धव) को वीबीए के साथ मिलकर सीट बंटवारे पर फैसला करना चाहिए। ऐसे में यदि कांग्रेस और राकांपा (शरद) साथ में आने के लिए तैयार है तो उन दोनों दलों से भी चर्चा करके सहमति बनाना चाहिए। आंबेडकर ने कहा कि संसदीय लोकतंत्र बचाने के लिए विपक्ष के सभी दलों को मिलकर चुनाव लड़ने का प्रयास करना चाहिए। हमें लोकसभा चुनाव लड़ते समय सत्तारूढ़ भाजपा की ताकत को भी ध्यान रखना होगा।

Created On :   5 Dec 2023 3:44 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story