पीएमकेवीवाई : एक करोड़ 38 लाख उम्मीदवार हुए प्रशिक्षित, दूसरे क्रमांक पर है महाराष्ट्र

पीएमकेवीवाई : एक करोड़ 38 लाख उम्मीदवार हुए प्रशिक्षित, दूसरे क्रमांक पर है महाराष्ट्र
  • प्रशिक्षित उम्मीदवारों में उप्र के बाद महाराष्ट्र है दूसरे क्रमांक पर
  • एक करोड़ 38 लाख उम्मीदवार हुए प्रशिक्षित

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. सरकार ने कहा है कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (पीएमकेवीवाई) के अंतर्गत अब तक देश भर में एक करोड़ 38 लाख उम्मीदवारों को प्रशिक्षित किया गया है। इसमें सबसे ज्यादा 19 लाख 63 हजार उम्मीदवारों को अकेले उत्तरप्रदेश में प्रशिक्षण दिया गया है। केन्द्रीय कौशल विकास और उद्यमशीलता राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने सोमवार को लोकसभा में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उम्मीदवारों को प्रशिक्षित करने के मामले में 19 लाख 63 हजार उम्मीदवारों के साथ उत्तरप्रदेश टॉप पर है तो 12 लाख 23 हजार 366 उम्मीदवारों को प्रशिक्षण देकर महाराष्ट्र दूसरे क्रमांक पर है। मध्यप्रदेश में 9 लाख 13 हजार उम्मीदवारों को प्रशिक्षित किया गया है। उन्होंने कहा कि पीएमकेवीवाई के तहत देश भर में 30 जून 2023 तक लगभग दो लाख 94 उम्मीदवारों को स्व-रोजगार मिला है। मंत्री ने बताया कि पीएमकेवीवाई एक मांग आधारित योजना है। इसलिए इस योजना के तहत कोई राज्यवार लक्ष्य आवंटित नहीं किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि पीएमकेवीवाई के अंतर्गत कोई उद्यमशीलता प्रशिक्षण केन्द्र नहीं है, हालांकि इस योजना में नियोजनीयता कौशल का अनिवार्य मॉड्यूल शामिल है, जिसमें अन्य बातों के साथ साथ पाइ्यक्रम पाठ्यचर्चा में उद्यमशीलता भी शामिल है।

Created On :   31 July 2023 8:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story