पटोले बोले - शरद और अजित की मुलाकात की जानकारी राहुल गांधी को दी

पटोले बोले - शरद और अजित की मुलाकात की जानकारी राहुल गांधी को दी
  • अगर हम भी शिंदे गुट के साथ चाय पीने बैठे तो क्या होगा- संजय राऊत
  • शरद और अजित की मुलाकात की जानकारी राहुल गांधी को दी

डिजिटल डेस्क, मुंबई. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार और उपमुख्यमंत्री अजित पवार की गुप्त मुलाकात के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में खलबली मची हुई है। हालांकि इस मुलाकात को लेकर शरद पवार ने स्पष्टीकरण दे दिया है लेकिन बावजूद इसके इस मुलाकात पर चर्चा लगातार जारी है। इस मुलाकात को लेकर महाविकास आघाडी में राकांपा के मित्र पक्ष कांग्रेस और शिवसेना (उद्धव गुट) सावधान हो गए हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने सोमवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्होंने शरद और अजित की मुलाकात की जानकारी कांग्रेस आलाकमान और राहुल गांधी को दे दी है, जो इस पर नजर बनाए हुए हैं।

मुलाकात के बारे में राहुल गांधी को बताया- पटोले

शरद पवार और अजित पवार की मुलाकात के बाद रविवार को नाना पटोले ने शिवसेना (उद्धव गुट) पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात की थी। मुलाकात के बाद उन्होंने जनता में संभ्रम निर्माण होने की बात कही थी। पटोले ने कहा कि उद्धव ठाकरे स्वयं इस घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं। यही कारण है कि उन्होंने कांग्रेस आलाकमान को इस मुलाकात की जानकारी उपलब्ध करा दी है। पटोले ने कहा कि उन्होंने खुद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से इस बारे में चर्चा की है। उन्होंने कहा कि शरद एवं अजित की हुई मुलाकात पर मुंबई में होने वाली विपक्ष (इंडिया) की बैठक में इस पर चर्चा होगी।

इस तरह के ढोंग रचना शिवसेना के डीएनए में नहीं है- संजय राऊत

शिवसेना (उद्धव गुट) सांसद एवं प्रवक्ता संजय राऊत ने शरद और अजित की मुलाकात पर निशाना साधते हुए कहा है कि अगर हम कल को एकनाथ शिंदे गुट के साथ बैठकर चाय पीने के लिए बैठ जाएं तो क्या होगा? राऊत ने कहा कि अगर हमें एक साथ होकर भाजपा के विरोध में लड़ना है तो फिर इस तरह की मुलाकातों से बचना होगा। राऊत ने कहा कि इस तरह के ढोंग रचना शिवसेना के डीएनए में नहीं है।

Created On :   14 Aug 2023 9:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story