Mumbai News: सरकारी अस्पतालों में मरीजों को मिले बेहतर इलाज, दूध में मिलावट खोरों पर हो कड़ी कार्रवाई

सरकारी अस्पतालों में मरीजों को मिले बेहतर इलाज, दूध में मिलावट खोरों पर हो कड़ी कार्रवाई
  • मुख्यमंत्री फडणवीस ने दिए आदेश
  • दूध में मिलावट खोरों पर हो कड़ी कार्रवाई

Mumbai News. महाराष्ट्र में सरकारी अस्पतालों में मरीजों को बेहतर इलाज मिल सके इसको लेकर उचित कदम उठाने के आदेश मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को दिए। सह्याद्री अतिथि गृह में स्वास्थ्य विभाग, अन्न एवं औषधि प्रशासन विभाग के साथ चिकित्सा शिक्षा विभाग के 100 दिनों की कार्य योजना की बैठक में फडणवीस ने कहा कि समय-समय पर सरकारी अस्पताल में सुविधाओं को लेकर सवाल उठते रहे हैं, इसलिए यह सुनिश्चित किया जाए कि सरकारी अस्पतालों में आम आदमी को बेहतर गुणवत्ता का इलाज मिल सके। इसके साथ ही फडणवीस ने खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने के लिए भी सख्त कदम उठाने के आदेश दिए हैं। फडणवीस ने स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से राज्य में चल रही विभिन्न योजनाओं के लिए स्वास्थ्य प्रणाली बनाने पर भी जोर दिया। स्वास्थ्य विभाग की यंत्रणाओं का अच्छी संस्थाओं से मूल्यांकन भी कराया जाए।

इस मौके पर फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र को टीबी मुक्त भारत अभियान में अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए। इस अभियान के अंतर्गत टीबी रोगियों को ढूंढ कर उनका इलाज किया जाए। इसके साथ ही कई गंभीर बीमारियों जैसे गर्भाशय कैंसर, स्तन कैंसर, मिशन थायराइड और रक्तदान के हेतु भी अभियान चलाया जाए। इसके साथ ही फडणवीस ने दवा और खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर दूध में मिलावट करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। इसके अलावा मंदिरों एवं धर्म स्थलों में प्रसाद की गुणवत्ता के निरीक्षण को भी प्राथमिकता दी जाए। इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री प्रकाश आबिटकर, चिकित्सा शिक्षा मंत्री हसन मुश्रीफ, खाद्य एवं औषधि प्रशासन मंत्री नरहरि जिरवाल और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

Created On :   8 Jan 2025 10:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story