फाइलों के निपटारे में अजित की फुर्ती से अधिकारी हैरान, उपमुख्यमंत्री नहीं रुकने देते काम

फाइलों के निपटारे में अजित की फुर्ती से अधिकारी हैरान, उपमुख्यमंत्री नहीं रुकने देते काम
  • हस्ताक्षर के 30 मिनट बाद अपने कार्यालय में उपमुख्यमंत्री नहीं रुकने देते फाइलें
  • अजित की फुर्ती से अधिकारी हैरान

Mumbai News. प्रदेश की फडणवीस सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार के बाद मंत्रियों को विभागों के आवंटन के दो महीने पूरे हो गए हैं। लेकिन अब भी प्रदेश के कई कैबिनेट मंत्री और राज्य मंत्री नियमित रूप से मंत्रालय में नहीं बैठ रहे हैं। मगर, उपमुख्यमंत्री तथा वित्त मंत्री अजित पवार अपने पुराने अंदाज में नजर आ रहे हैं। अजित मंत्रालय में फाइलों को फुर्ती से निपटाते हैं। इससे उनके कार्यालय में नियुक्त नए अधिकारी भी हैरान हैं। मंत्रालय में एक अधिकारी ने ‘दैनिक भास्कर’ से बातचीत में कहा कि अजित ने अपने कार्यालय को फाइलें को बारे में बहुत ही स्पष्ट निर्देश दिए हैं। उन्होंने साफ कहा है कि मेरे हस्ताक्षर के 30 मिनट के भीतर फाइलें कार्यालय से संबंधित विभाग के पास भेजा जाना चाहिए। इससे उनके कार्यालय में फाइलें प्रलंबित नहीं रहती हैं।

समय के पाबंद

अधिकारी ने कहा कि अजित ने समय के बहुत पाबंद हैं। बीते दिनों मंत्रालय में अजित ने एक दिन में 13 बैठकें की थीं। यह सभी बैठकें समय पर शुरू होकर निर्धारित टाइम में खत्म हुई थी। उन्होंने समय पर काम पूरा करने के लिए मंत्रालय के अपने बैठक सभागार में डिजिटल घड़ी लगाई है। अधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार का बजट 10 मार्च को पेश होगा। इसके लिए अजित राज्य के सभी विभागों और जिला योजना समिति की बैठक कर चुके हैं।

मंत्रालय में नियमित नहीं बैठते कई मंत्री

दूसरी ओर राज्य के अधिकांश मंत्री केवल राज्य मंत्रिमंडल की बैठक के दिन मंगलवार को मंत्रालय में आते हैं। जबकि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंत्रियों को मंत्रालय में कम से कम चार दिन मौजूद रहने के निर्देश दिए हैं। इसके बावजूद कई मंत्री अपने केबिन का मरम्मत काम शुरू होने के कारण मंत्रालय में नहीं बैठ रहे हैं। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री प्रकाश आबिटकर मंत्रालय के बजाय स्वास्थ्य भवन से कामकाज कर रहे हैं। वहीं राज्य के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक परिवहन आयुक्त कार्यालय में बैठकें करते हैं।

इधर, ये मंत्री कैबिन चमकाने में जुटे

राज्य में मुख्यमंत्री और दोनों उपमुख्यमंत्री को मिलाकर कुल 36 कैबिनेट मंत्री और 6 राज्य मंत्री हैं। उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नई केबिन का काम लगभग पूरा हुआ है। इससे शिंदे ने अब नए केबिन में आगंतुकों से मुलाकात करना शुरू कर दिया है। लेकिन राज्य के स्वास्थ्य मंत्री प्रकाश आबिटकर, राज्य के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक, राज्य की पर्यावरण मंत्री पंकजा मुंडे, राज्य की बंदरगाह मंत्री नितेश राणे, राज्य के विपणन मंत्री जयकुमार रावल, प्रदेश के गृह राज्य मंत्री (शहरी) योगेश कदम, प्रदेश के गृह राज्य मंत्री (ग्रामीण) पंकज भोयर समेत अन्य मंत्रियों के केबिन का मरम्मत काम अब भी जारी है।


Created On :   19 Feb 2025 10:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story