- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- अब कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के...
अब कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के डॉक्टर जनता के बीच करेंगे काम
- वार्ड स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं को और सक्षम किया जाएगा
- मनपा अतिरिक्त आयुक्त ने दिए निर्देश
डिजिटल डेस्क, मुंबई, मोफीद खान. मनपा के प्रमुख अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में कार्यरत कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के डॉक्टर अब वार्ड स्तर पर जनता के बीच काम करते हुए देखे जा सकेंगे। प्रत्येक अस्पतालों के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग को छह वार्डों की जिम्मेदारी दी गई है। इसके तहत ये डॉक्टर क्षेत्र में पनपने वाली बीमारियों के प्रबंधन, बचाव के लिए हैल्थवर्कर्स से लेकर आम लोगों को उपाय योजना सुझाने के साथ-साथ जनजागृति भी करेंगे।
मुंबईकरों को उनके घर के पास बेहतर इलाज की सुविधा मुहैया कराने के लिए मनपा हमेशा प्रयत्नशील रही है। इसी कड़ी में अब मनपा के प्रमुख अस्पतालों के सामुदायिक चिकित्सा विभाग के डॉक्टरों को ऑनफील्ड उतरने के निर्देश दिए गए है। ये निर्देश मनपा के अतिरिक्त आयुक्त सुधाकर शिंदे ने सभी प्रमुख अस्पतालों के सामुदायिक चिकित्सा विभाग के प्रमुखों को दिए हैं। इस निर्देश के बाद सायन, नायर, केईएम और कूपर अस्पताल के सामुदायिक चिकित्सा विभाग के प्रमुख अपने अस्पताल के अधीन आनेवाले वार्डों में स्वास्थ्य केंद्रों और स्वास्थ्य सुविधाओं की ऑनफील्ड निगरानी करेंगे।
वार्ड स्तर पर अधिकारियों से करेंगे समन्वय
सामुदायिक चिकित्सा विभाग का काम सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर राष्ट्रीय हेल्थ प्रोग्राम का कार्यान्वन, स्थानीय स्तर पर होनेवाली बीमारियों के संदर्भ में मिली डॉक्टरों की रिपोर्ट का अवलोकन करना, वयस्क टीकाकरण आदि होता था। लेकिन अब इस विभाग के डॉक्टर-कर्मचारी प्रत्येक वार्ड के स्वास्थ्य अधिकारियों और वार्ड अधिकारियों के समन्वय से इलाके में पनपनेवाली बीमारियों की निगरानी के साथ इसके नियंत्रण पर भी काम करेंगे। प्रत्येक वार्ड में जाते समय उनके साथ संबंधित वार्ड अधिकारी भी रहेंगे, ताकि सही जानकारी प्राप्त करने में उन्हें मदद मिल सके। इसके साथ ही क्षेत्र में फैली बीमारियों की रोकथाम, उपचार पद्धति आदि के बारे में भी स्थानीय हेल्थ वर्कर्स को गाइड करेंगे। इसके अलावा बीमारियों और उससे बचाव को लेकर वे नागरिकों को लेकर जागरूक भी करेंगे।
रिपोर्ट तैयार कर अतिरिक्त आयुक्त को सौंपी जाएगी
वार्ड स्तर पर कार्य करते समय प्रत्येक कॉलेज के प्रोफेसर, विभागाध्यक्ष अपनी रिपोर्ट तैयार कर अतिरिक्त आयुक्त को सौंपेंगे। वार्ड स्तर पर कौनसी स्वास्थ्य सुविधा का अभाव है, किस इलाके में कौनसी बीमारियां अधिक हैं, इलाके में काम करते हुए डॉक्टरों को किस तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है और स्वास्थ्य सेवाओं को किस तरह सक्षम बनाया जा सकता है-यह सब जानकारी इस रिपोर्ट में होगी। अतिरिक्त आयुक्त के मार्गदर्शन के मुताबिक, इस पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। सामुदायिक चिकित्सा विभाग के ऑनफील्ड उतरने से वार्ड स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने में मदद मिलेगी। वार्ड स्तर पर स्वास्थ्य प्रणाली सक्षम होने से केईएम, नायर, सायन, कूपर जैसे बड़े अस्पतालों का भार कम होगा और केवल गंभीर बीमारियों वाले मरीज ही इलाज के लिए यहां आ सकेंगे।
इन अस्पतालें पर होगी 6 वार्ड की जिम्मेदारी
सायन अस्पताल के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग पर पूर्वी उपनगर, कूपर अस्पताल पर पश्चिम उपनगर, नायर अस्पताल पर दक्षिण मुंबई और केईएम अस्पताल पर मध्य मुंबई के अंतर्गत आनेवाले 6 वार्डों का भार होगा।
Created On :   8 Aug 2023 6:58 PM IST