राज्य में नहीं है एक भी यूनानी मेडिकल कॉलेज - अबू आसिम आजमी

राज्य में नहीं है एक भी यूनानी मेडिकल कॉलेज - अबू आसिम आजमी
  • अबू आसिम आजमी की मांग
  • कोरोना में यूनानी डॉक्टरों ने बचाई थी मरीजों की जान
  • राज्य में नहीं है एक भी यूनानी मेडिकल कॉलेज

डिजिटल डेस्क, मुंबई। समाजवादी पार्टी (सपा) विधायक अबू आसिम आजमी ने मंगलवार को विधानसभा में राज्य में यूनानी मेडिकल कॉलेज का मुद्दा उठाया। औचित्य ( सवाल उठाते हुए) के तहत आजमी ने कहा कि आयुर्वेद और यूनानी मेडिकल शिक्षा में कुछ अंतर नहीं है ऐसा सुप्रीम कोर्ट भी कह चुका है। पढ़ाई भी दोनों में एक जैसी ही होती है लेकिन राज्य में सरकार अभी तक एक भी यूनानी मेडिकल कॉलेज नहीं खोल सकी है। आजमी ने कहा कि कोरोना के समय जब राज्य में डॉक्टरों की कमी हो गई थी तो इन्हीं यूनानी डॉक्टरों ने अस्पतालों में जाकर मरीजों की जान बचाई थी।

अबू आसिम आजमी ने कहा कि सरकार पांच आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज खोलने जा रही है लेकिन अभी तक एक भी यूनानी मेडिकल कॉलेज खोलने को लेकर सरकार ने कोई फैसला नहीं लिया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को पता है कि कोरोना काल में इन्हीं यूनानी डॉक्टरों ने राज्य के अस्पतालों में जाकर लोगों का इलाज किया था। आजमी ने कहा कि आयुर्वेद और यूनानी की पढ़ाई एक जैसे ही होती है। इसलिए इस पर सरकार को जल्द से जल्द फैसला लेना चाहिए। दिसंबर 2022 में सरकार ने यूनानी मेडिकल कॉलेज के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण रखने की बात कही थी लेकिन अभी तक उस पर भी कोई फैसला नहीं हो हुआ है। आजमी ने सरकार से मांग की है इस संबंध में सरकार जल्द कदम उठाए।

Created On :   25 July 2023 8:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story