शिवसेना नेता सुधीर मोरे खुदकुशी मामले में नया मोड़, पुलिस को तीसरी महिला की तलाश

शिवसेना नेता सुधीर मोरे खुदकुशी मामले में नया मोड़, पुलिस को तीसरी महिला की तलाश
  • सुधीर मोरे खुदकुशी मामले में नया मोड़
  • तीसरी महिला की तलाश
  • आखिरी दिन मोरे और नीलिमा के बीच हुई 50 से ज्यादा कॉल

डिजिटल डेस्क, मुंबई, अखिलेश तिवारी. विक्रोली पार्कसाइट क्षेत्र के शिवसेना (उद्धव) नेता सुधीर सयाजी मोरे (62) की खुदकुशी मामले में नया मोड़ आ गया है। मामले की जांच कर रही राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) सूत्रों के मुताबिक मोरे की जिंदगी में उनकी पत्नी के अलावा दो और महिलाएं थीं। इनमें नीलिमा चव्हाण के अलावा एक और महिला है। हकीकत जानने के बाद नीलिमा आग-बबूला हो गई। फिर सुधीर से नीलिमा का रिश्ता बिगड़ता चला गया। मामला ब्लैकमेलिंग और गाली-गलौच तक पहुंच गया था। सूत्रों ने बताया कि आत्महत्या से पहले मोरे और नीलिमा के बीच 50 से ज्यादा बार बातचीत हुई थी। मोरे का शव 31 अगस्त को घाटकोपर में रेलवे ट्रैक पर मिला था।

पांच लोगों के बयान दर्ज

पुलिस ने अब तक 5 लोगों के बयान दर्ज किए हैं। इनमें मोरे के बड़े भाई की पत्नी स्नेहल मोरे (पूर्व नगरसेविका), उनके बेटे-बेटी, छोटे भाई सुनील मोरे, सुनील की पत्नी शामिल हैं। पुलिस ने नीलिमा के दोनों घरों पर नोटिस भेजा, मगर किसी ने नहीं लिया। सूत्र ने बताया कि नीलिमा ने सेशन कोर्ट में अग्रिम जमानत अर्जी लगाई है।

चुनाव लड़ने की चाहत में करीबी रिश्ते

मोरे की पहली पत्नी का देहांत 20 पहले हुआ था। नीलिमा पूर्व विधायक शांताराम चव्हाण की बेटी है। नीलिमा के पति का भी 10 साल पहले निधन हो चुका है। सूत्रों के अनुसार नीलिमा शिवसेना के टिकट पर चुनाव लड़ना चाहती थी। इसी वजह से वह मोरे के करीब आ गई। तीसरी महिला की एंट्री के बाद दोनों के रिश्तों में खटास बढ़ गई। नीलिमा धमकाने लगी।

चव्हाण के बयान से साफ होगी तस्वीर

पुलिस का कहना है कि चव्हाण का बयान दर्ज करने के बाद ही तस्वीर साफ होगी। तभी राज खुलेगा कि तीसरी महिला कौन है।

स्टेशन से आधा किमी दूर पटरी पर लेटे

31 अगस्त को रात भोजन के बाद सुधीर घर से निकले थे। घाटकोपर स्टेशन के सीसीटीवी में दिख रहा कि मोरे प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर सीएसएमटी एंड की तरफ जा रहे हैं। करीब आधा किमी दूर जाने के बाद मोरे पटरी पर लेट गए। कुर्ला जीआरपी के सीनियर इंस्पेक्टर वाल्मीकि शार्दुल ने मोटरमैन के बयान के हवाले से बताया कि 31 अगस्त रात 11:02 बजे यह घटना हुई थी।

Created On :   5 Sept 2023 9:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story