New Delhi News: श्रीकांत शिंदे ने कहा- कांग्रेस ने जिसके सिर पर हाथ रखा, वो समझो भस्म हुआ

श्रीकांत शिंदे ने कहा- कांग्रेस ने जिसके सिर पर हाथ रखा, वो समझो भस्म हुआ
  • कांग्रेस को बताया राजनीति का भस्मासुर
  • कांग्रेस ने जिसके सिर पर हाथ रखा, वो भस्म

New Delhi News. शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे ने कांग्रेस को राजनीति का भस्मासुर बताते हुए कहा कि कांग्रेस ने जिनके सिर पर हाथ रखा, वे भस्म हो गए। उन्होंने कहा कि कांग्रेसी भस्मासुर ने महाराष्ट्र में ‘यूबीटी’ की मशाल बुझा दी और ‘घड़ी’ को मुश्किल में डाल दिया। शिवसेना संसदीय दल के नेता श्रीकांत शिंदे ने कांग्रेस पर यह प्रहार मंगलवार को लोकसभा में आम बजट पर चर्चा के दौरान किए। उन्होंने कहा कि जिन्होंने हिंदुत्व छोड़ दिया और बालासाहेब के विचारों के साथ गद्दारी की, उनकी क्या हालत हुई, यह महाराष्ट्र के चुनावों में साफ तौर दिखा। उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने चीन के प्रवक्ताओं की तरह भाषण दिया।

मेक इन इंडिया को गाली देने वाले सिर्फ सरकार को ही नहीं, बल्कि देश के प्रत्येक श्रमिक, इंजीनियर, वैज्ञानिक, डॉक्टर को गालियां देते हैं। कांग्रेस सरकार के समय बैंकों की स्थिति बिगड़ गई थी और ‘यूपीए’ की कम और ‘एनपीए’ की ज्यादा चर्चा हुई थी। शिवसेना सांसद ने कहा कि भारत में पहले 74 एयरपोर्ट थे, अब यह संख्या 197 तक पहुंच चुकी है। 2014 में देश में 6 करोड़ ब्रॉडबैंड कनेक्शन थे, अब यह संख्या 94 करोड़ हो चुकी है। उन्होंने कहा कि इस बजट में समाज के प्रत्येक वर्ग को कुछ न कुछ देने का काम किया।

Created On :   11 Feb 2025 8:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story