Mumbai News: श्रीकांत का शिवसेना उद्धव गुट पर किया पलटवार, बाला साहब होते तो उनको गहरा दुख होता

श्रीकांत का शिवसेना उद्धव गुट पर किया पलटवार, बाला साहब होते तो उनको गहरा दुख होता
  • श्रीकांत शिंदे ने लोकसभा में शिवसेना (उद्धव) पर किया पलटवार
  • बाला साहेब होते तो उनको गहरा दुख होताः शिवसेना (शिंदे)

New Delhi News. शिवसेना (शिंदे) सांसद श्रीकांत शिंदे ने वक्फ संशोधन विधेयक का समर्थन करते हुए बुधवार को शिवसेना (उद्धव) पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि शिवसेना (उद्धव) जिस तरह इस विधेयक का विरोध कर रही है, अगर बाला साहेब ठाकरे जीवित होते तो उनकी आत्मा को गहरा दुख पहुंचता। लोकसभा में विधेयक पर चल रही चर्चा में शिवसेना (शिंदे) का पक्ष रखते हुए श्रीकांत शिंदे ने कहा कि उनकी पार्टी इस विधेयक का पूर्ण समर्थन करती है। आज एक ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण दिन है। केंद्र सरकार ने पहले अनुच्छेद 370, तीन तलाक और नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) लाया।

अब इस सरकार ने गरीबों के कल्याण के लिए यह विधेयक लाया है। उन्होंने अरविंद सावंत के भाषण का हवाला देते हुए कहा कि शिवसेना (उद्धव) सांसद का भाषण सुनकर काफी दुख हुआ। यह बहुत चौंकाने वाला था। उन्होंने शिवसेना (उद्धव) से सवाल किया कि क्या आज बाला साहेब जीवित होते तो भी उनकी पार्टी यही बात कहती। आज यह स्पष्ट हो गया है कि शिवसेना (उद्धव) किसकी विचारधारा अपना रही है और इस विधेयक का विरोध कर रही है। शिंदे ने कहा कि शिवसेना (उद्धव) के पास अपनी गलतियों को सुधारने और अपने इतिहास को फिर से लिखने और विचारधारा को जीवित रखने का सुनहरा अवसर था, लेकिन विपक्षी दल ने अपनी विचारधारा को कुचल दिया।

Created On :   2 April 2025 8:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story