New Delhi News: चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई - महाराष्ट्र की डीजीपी रश्मि शुक्ला को हटाया

  • चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव से पहले बड़ी कार्रवाई की
  • पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) रश्मि शुक्ला को हटाने का आदेश

New Delhi News : चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव से पहले बड़ी कार्रवाई करते हुए राज्य की पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) रश्मि शुक्ला को हटाने का आदेश दिया है। कांग्रेस सहित राज्य के कई विपक्षी दलों ने रश्मि शुक्ला की शिकायत की थी, जिसके मद्देनजर चुनाव आयोग ने उन्हें तत्काल प्रभाव से स्थानांतरण का आदेश दिया है।चुनाव आयोग ने राज्य के मुख्य सचिव को यह निर्देश भी दिया कि वे कैडर में अगले सबसे वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी को उनका कार्यभार सौंपे। मुख्य सचिव को महाराष्ट्र के नए डीजीपी के पद पर नियुक्ति के लिए मंगलवार दोपहर एक बजे तक 3 अधिकारियों का पैनल भेजने का भी निर्देश दिया गया है।

आयोग के इस फैसले का विपक्ष ने स्वागत किया है। बता दें कि मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने राज्य में की गई समीक्षा बैठकों और चुनाव तिथि की घोषणा के दौरान अधिकारियों को न केवल निष्पक्ष रहने की हिदायत दी थी, बल्कि अपने कर्त्तव्यों का पालन करते समय निष्पक्ष रहने का सुझाव दिया था। बता दें कि इसके पहले महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने आयोग से 20 नवंबर को होने वाले विधान सभा चुनाव के मद्देनजर डीजीपी रश्मि शुक्ला को हटाने की मांग की थी।

विपक्ष ने जताई खुशी

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने केंद्रीय चुनाव आयोग को पत्र लिखकर शुक्ला को उनके पद से हटाने की मांग की थी। पटोले ने कहा कि चुनाव आयोग के इस फैसले का हम स्वागत करते हैं, लेकिन सवाल यह भी उठता है कि डीजीपी को बदलने में इतना समय क्यों लगा? जबकि राकांपा (शरद) अध्यक्ष शरद पवार ने शुक्ला के तबादले पर कहा कि चुनाव आयोग ने जो फैसला लिया है वह सही है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग सार्वजनिक रूप से उस व्यक्ति के बारे में बात करते हैं जिसका कार्यकाल समाप्त हो गया है। उधर मुंबई भाजपा अध्यक्ष आशीष शेलार ने पटोले पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने बगैर सुबूत के जो आरोप हमारी पार्टी के नेताओं पर लगाए हैं उसके खिलाफ हम उन्हें कानूनी नोटिस भेज रहे हैं।

डीजीपी की रेस में अधिकारी

रश्मि शुक्ला 1988 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं। उनके तबादले के बाद महाराष्ट्र का डीजीपी बनने की रेस में कई वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का नाम शामिल है।जिसमें विवेक फणसालकर, विपिन कुमार, संजय वर्मा, रितेश कुमार, सदानंद दाते और संजीव सिंहल का नाम शामिल है।

Created On :   4 Nov 2024 3:21 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story