- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- महाराष्ट्र में हैं 80 मेडिकल कालेज...
New Delhi News: महाराष्ट्र में हैं 80 मेडिकल कालेज और लगभग 12 हजार एमबीबीएस सीटें- अनुप्रिया

- महाराष्ट्र में हैं 80 मेडिकल कालेज और लगभग 12 हजार एमबीबीएस सीटें
- मध्य प्रदेश में 31 मेडिकल कॉलेज और 5200 एमबीबीएस की सीटें
New Delhi News. केंद्र सरकार ने कहा है कि महाराष्ट्र समेत देश में स्वास्थ्य सेवाओं में बढ़ोत्तरी हुई है। इस समय महाराष्ट्र में 80 मेडिकल कॉलेज हैं और एमबीबीएस की सीटों की संख्या भी बढ़कर 11,846 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने यहां कहा कि सरकार ने देश में मेडिकल कॉलेज और एमबीबीएस की सीटों की संख्या में वृद्धि की है। वर्ष 2020-21 में देश में पहले 558 मेडिकल कालेज थे, जिसमें 39.78 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और अब मेडिकल कॉलेजों की संख्या बढ़कर 780 हो गई है। उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में महाराष्ट्र में 80 और मध्य प्रदेश में 31 मेडिकल कॉलेज हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री ने बताया कि वर्ष 2020-21 में 83,725 एमबीबीएस सीटों की संख्या थी, जिसमें 41.93 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
अब तक की स्थिति के अनुसार, देश में एमबीबीएस की सीटें बढ़कर अब 1,18,190 हो गई है, जिसमें महाराष्ट्र में 11,846 और मध्य प्रदेश में 5,200 सीटें शामिल हैं। अनुप्रिया पटेल ने आगे कहा कि एमबीबीएस (यूजी) और पीजी की संख्या बढ़ाने के लिए मौजूदा राज्य और केंद्र सरकार के मेडिकल कॉलेजों को उन्नत करने के लिए केंद्र प्रायोजित योजना है।इन योजनाओं के तहत देश के 83 कॉलेजों में 4977 एमबीबीएस सीटें, चरण-1 में 72 कॉलेजों में 4058 पीजी सीटें और चरण-2 में 65 कॉलेजों में 4,000 पीजी सीटें बढ़ाने के लिए सहायता प्रदान की गई है।
Created On : 31 March 2025 3:50 PM