New Delhi News: चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और झारखंड में की बड़ी जब्ती, 281 करोड़ का कैश और सामान बरामद

चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और झारखंड में की बड़ी जब्ती, 281 करोड़ का कैश और सामान बरामद
  • महाराष्ट्र और झारखंड में की बड़ी जब्ती
  • चुनाव आयोग ने सिर्फ महाराष्ट्र में 281 करोड़ किया जब्त

New Delhi News : महाराष्ट्र और झारखंड में चल रहे विधानसभा चुनावों के मद्देनजर चुनाव आयोग ने बड़ी मात्रा में कैश, शराब, ड्रग्स और कीमती सामान जब्त किए हैं। आयोग के मुताबिक महाराष्ट्र और झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनावों तथा उपचुनावों में मतदाताओं को किसी भी तरह के प्रलोभन से बचाने के लिए विभिन्न एजेंसियों ने 558 करोड़ रूपये की नकदी, मुफ्त सामान, शराब, ड्रग्स और कीमती सामान जब्त की हैं। चुनाव की घोषणा के बाद से अब तक सिर्फ महाराष्ट्र में लगभग 281 करोड़ रूपये मूल्य की जब्ती हुई है, जिसमें कैश, शराब, ड्रग्स आदि शामिल हैं। इसी प्रकार झारखंड में 158 करोड़ रूपये जब्त हुए हैं। चुनाव घोषणा से अब तक महाराष्ट्र में 73.11 करोड़ रूपये कैश, 37.98 करोड़ रूपये की शराब, 37.76 करोड़ रूपये का ड्रग्स, 90.53 करोड़ रूपये की कीमती सामान और 42.55 करोड़ रूपये कीमत के मुफ्त उपहार जब्त किए गए हैं।

आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि उपचुनावों वाली सीटों पर कुल 118 करोड़ रूपये की जब्ती हुई है, जिसमें नकदी, शराब, ड्रग्स आदि शामिल है। आयोग के मुताबिक महाराष्ट्र और झारखंड में यह संयुक्त जब्ती 2019 के विधानसभा चुनाव की तुलना में लगभग तीन गुना अधिक है। 2019 में महाराष्ट्र में 103.61 करोड़ रूपये की जब्ती हुई थी, जबकि झारखंड में यह राशि 18.76 करोड़ थी। दरअसल मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने पहले ही सभी अधिकारियों को चुनाव में किसी भी तरह के प्रलोभन के प्रति आयोग की ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति के बारे में निर्देश दिए थे। उन्होंने अवैध शराब, ड्रग्स, मुफ्त सामान और नकदी के वितरण और आवाजाही पर लगाम लगाने के लिए कई एजेंसियों से संयुक्त टीमें बनाने को भी कहा था।

Created On :   6 Nov 2024 8:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story