- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- बारणे की मांग - पेंशनधारकों के हक...
New Delhi News: बारणे की मांग - पेंशनधारकों के हक में कोश्यारी समिति की रिपोर्ट लागू करे सरकार

- शिवसेना सांसद श्रीरंग अप्पा बारणे की मांग
- पेंशनधारकों के हक में कोश्यारी समिति की रिपोर्ट लागू करे सरकार
New Delhi News. शिवसेना सांसद श्रीरंग अप्पा बारणे ने केन्द्र सरकार से ईपीएस-95 के अंतर्गत मिलने वाली राशि 1,000 को बढ़ाकर 9,000 रूपये की करने की मांग की है। इसके लिए उन्होंने सरकार से कोश्यारी समिति की रिपोर्ट लागू करने की मांग उठाई है। सांसद बारणे ने यह मसला शुक्रवार को लोकसभा में विशेष उल्लेख के तहत उठाया। उन्होंने कहा कि देश में 67 लाख ईपीएस-95 पेंशनधारक हैं। ईपीएस-95 के अंतर्गत पेंशनधारक न्यूनतम पेंशन पाते हैं। उन्हें पेंशन के रूप में प्रति माह महज एक हजार रूपये मिलता है। आज के इस महंगाई के युग में इतनी कम राशि में जीवन गुजारना बहुत मुश्किल है। ईपीएस-95 पेंशनधारकों ने पेंशन राशि बढ़ाने के लिए जंतर मंतर पर प्रदर्शन भी किया है। लेकिन अब तक कोई निर्णय नहीं हुआ है। सांसद ने सरकार से मांग की कि वह कोश्यारी समिति की रिपोर्ट लागू करके ईपीएस-95 पेंशनधारकों को प्रति माह 9,000 रूपये पेंशन देने की व्यवस्था करे।
Created On :   28 March 2025 8:43 PM IST