New Delhi News: आव्हाड ने कहा - महाराष्ट्र को कम्युनल लेबोरेटरी बनाने का हो रहा प्रयास

आव्हाड ने कहा - महाराष्ट्र को कम्युनल लेबोरेटरी बनाने का हो रहा प्रयास
  • विस चुनाव के बाद एनसीपी (शरद) की पहली कार्यकारिणी
  • 'हार-जीत होती रहती है, विचारधारा से गद्दारी नहीं'

New Delhi News. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद) ने भाजपा और महाराष्ट्र की सत्ता पर काबिज महायुति पर तीखा हमला बोला है। विपक्षी दल ने कहा है कि भाजपा और उसके सहयोगी दल की ओर से महाराष्ट्र को कम्युनल लेबोरेटरी (सांप्रदायिक प्रयोगशाला) बनाने की कोशिश की जा रही है। गुजरात, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश को सांप्रदायिक प्रयोगशाला बनाया गया, अब महाराष्ट्र को उसी तर्ज पर सांप्रदायिकता की आग में झोंकने का प्रयास किया जा रहा है। राकांपा (शरद) के वरिष्ठ नेता जितेंद्र आव्हाड यहां राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दौरान एक संवाददाता-सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी को मिली पराजय के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद) की यह पहली कार्यकारिणी है। उन्होंने कहा कि आज देश में जिस तरह की राजनीति हो रही है, वह खतरनाक है। राकांपा (शरद) की विचारधारा ही महाराष्ट्र और देश को इस खतरनाक राजनीति से बचा सकती है। आव्हाड ने केंद्र और राज्य सरकार की आर्थिक नीतियों को लेकर भी कोसा। वरिष्ठ नेता ने कहा कि कार्यकारिणी की बैठक में महाराष्ट्र और देश की मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा की गई। इसके साथ ही कई अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर वरिष्ठ नेताओं ने अपने विचार रखे।

बिहार विधानसभा चुनाव में ताल ठोकेगी एनसीपी (शरद)

जितेंद्र आव्हाड ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में एनसीपी-शरद अपने उम्मीदवार उतारेगी। इसके लिए सहयोगी और क्षेत्रीय दलों से बात चल रही है। बिहार के अलावा दूसरे राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी एनसीपी-शरद ताल ठोकेगी।

'हार-जीत होती रहती है, विचारधारा से गद्दारी नहीं'

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद आयोजित पहली कार्यकारिणी की बैठक में एनसीपी-शरद ने जमीनी स्तर पर संगठन को चुस्त-दुरुस्त करने पर जोर दिया। आव्हाड ने कहा कि हार-जीत होती रहती है। हार का मतलब यह नहीं कि विचारधारा से समझौता किया जाए। उन्होंने कहा कि हार की वजह से विचारधारा से गद्दारी नहीं की जानी चाहिए।

Created On :   27 March 2025 9:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story