- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- अमृत मिशन - महाराष्ट्र में चल रहीं...
New Delhi News: अमृत मिशन - महाराष्ट्र में चल रहीं 4,446 करोड़ की 43 जलापूर्ति परियोजनाएं

- अमृत 2.0 के तहत प्रदेश में 15 हजार करोड़ के प्रकल्प मंजूर
- प्रदेश की 96 जलाशय परियोजनाओं को भी मिली हरी झंडी
New Delhi News. केन्द्र सरकार की अमृत मिशन योजना के तहत महाराष्ट्र में 4,446 करोड़ रूपये की लागत की 43 जलापूर्ति परियोजनाएं शुरू की गई हैं। केन्द्रीय आवासन और शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू ने कहा कि इस मिशन के अंतर्गत और महाराष्ट्र के साथ समन्वय में 11.73 लाख नल कनेक्शन प्रदान किए गए हैं और राज्य में 445.7 एमएलडी जल शोधन क्षमता सृजित की गई है। साहू ने गुरूवार को लोकसभा में शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे, रवीन्द्र वायकर और नरेश म्हस्के द्वारा पूछे सवाल के लिखित जवाब में बताया कि अमृत मिशन के अंतर्गत देश में अब तक 43,430 करोड़ रूपये की लागत वाली 1,405 परियोजनाएं शुरू की जा चुकी हैं। अमृत मिशन के अंतर्गत तथा राज्यों के साथ मिलकर 189 लाख नल कनेक्शन प्रदान किए गए हैं तथा 4,734 एमएलडी जल शोधन क्षमता सृजित की गई है।
प्रदेश की 96 जलाशय परियोजनाओं को भी मिली हरी झंडी
केन्द्रीय मंत्री ने बताया कि अमृत 2.0 के अंतर्गत अब तक आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा 1,14,220 करोड़ रूपये की लागत वाली 3,568 जलापूर्ति परियोजनाओं और 6,209 करोड़ रूपये की लागत वाली 3,032 जलाशय पुनरूद्धार परियोजनाओं को अनुमोदित किया गया है। उन्होंने बताया कि अमृत 2.0 के तहत मंत्रालय ने महाराष्ट्र में अब तक 15,776 करोड़ रूपये की लागत वाली 117 जलापूर्ति परियोजनाओं को अनुमोदित किया है। अनुमोदित परियोजनाओं में 41.33 लाख नए/मरम्मत नल कनेक्शन और 1,829 एमएलडी जल शोधन संयंत्र क्षमता शामिल हैं। इसी योजना के तहत महाराष्ट्र में अब तक 1,535 करोड़ रूपये लागत की 96 जलाशय परियोजनाओं को स्वीकृति दी गई है।
Created On :   20 March 2025 7:54 PM IST