New Delhi News: अजित पवार ने कहा - शिंदे से कोई नाराजगी नहीं, पूछा - मुझे हल्के में मत लें, ये बयान किसके लिए था

अजित पवार ने कहा - शिंदे से कोई नाराजगी नहीं, पूछा - मुझे हल्के में मत लें, ये बयान किसके लिए था
  • मजाकिया अंदाज में पवार ने शिंदे से पूछा
  • मुझे हल्के में मत लें - ये बयान किसके लिए था

New Delhi News. राष्ट्रीय राजधानी में चल रहे 98वें अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन का रविवार को समापन हो गया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, अजित पवार और मराठी भाषा मंत्री उदय सामंत उपस्थित रहे। समापन सत्र को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने शिंदे के हाल ही में दिए एक बयान को लेकर चुटकी भी ली। पवार ने कहा कि शिंदे के साथ उनकी कोई नाराजगी नहीं है, लेकिन वह ये नहीं समझ पाए कि उपमुख्यमंत्री ने यह किसके लिए कहा था, “मुझे हल्के में मत लें।”

तालकटोरा स्टेडियम में चल रहे अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन के समापन सत्र में शामिल होते हुए पवार ने शिंदे की ओर देख कर हंसते हुए कहा कि हमारे बीच कोई नाराजगी नहीं है। परसों एकनाथ शिंदे ने कहा था, “मुझे हल्के में मत लो।” पवार ने कहा कि शिंदे ने यह बयान किसके लिए दिया था। उन्होंंने मजाकिया अंदाज में कहा कि क्या मशाल वाले (शिवसेना उद्धव) उनको हल्के में ले रहे हैं या ये बयान किसी और के लिए था। पवार के इतना कहते ही शिंदे मुस्कुरा उठे।

पवार ने इस अवसर पर मीडिया से भी चुटकी ली। उन्होंने कहा कि भले ही हम सहज भाव से मंच पर हों, लेकिन टीवी के कैमरे हमारे चेहरे के भाव को पढ़ने का प्रयास करते हैं। पवार ने कहा कि वह मंच पर उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से बात कर रहे थे। इस दौरान शिंदे मुझे कुछ बता रहे थे। इस बीच, मैं यही सोच रहा था कि कार्यक्रम के अंत तक चेहरे पर हंसी-खुशी का भाव रहना चाहिए। कैमरे वालों को किसी तरह की खबर का मौका नहीं मिलना चाहिए।

Created On :   23 Feb 2025 9:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story