New Delhi News: पीएम कुसुम योजना के तहत महाराष्ट्र राज्य में लगे 3,36,000 पंप

पीएम कुसुम योजना के तहत महाराष्ट्र राज्य में लगे 3,36,000 पंप
  • महाराष्ट्र को सर्वाधिक 1762 करोड़ की धनराशि मिली
  • पीएम कुसुम योजना के तहत महाराष्ट्र राज्य में लगे 3,36,000 पंप

New Delhi News. महाराष्ट्र में प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा उत्थान महाभियान (पीएम-कुसुम) के अंतर्गत अब तक कुल 3,36,289 पंप स्थापित किए गए हैं। इस योजना के तहत देश में महाराष्ट्र को सर्वाधिक 1762.65 करोड़ रुपए की धनराशि जारी की जा चुकी है।

नवीन व नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री श्रीपद येसो नाइक ने बुधवार को एनसीपी (शरद) सांसद बजरंग सोनवणे के पूछे गए सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र की राज्य कार्यान्वयन एजेंसियों (एसआईए) द्वारा उपलब्ध कराई गई सूचना के अनुसार, राज्य में कुल 3,36,289 पंप स्थापित किए जा चुके हैं। महाराष्ट्र के लिए 5,05,000 पंप स्वीकृत किए गए हैं, जिसमें से 28 फरवरी 2025 तक 3,36,289 पंप लग चुके हैं।

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि पीएम कुसुम योजना के तहत देश में महाराष्ट्र को सर्वाधिक धनराशि जारी की गई है। 28 फरवरी 2025 तक महाराष्ट्र को इस योजना के तहत 1762.65 करोड़ रुपए की धनराशि जारी हो चुकी है।

नाइक ने बताया कि पीएम-कुसुम योजना के तहत लाभार्थियों के चयन के लिए एसआईए जिम्मेदार है। पीएम कुसुम योजना के दिशा निर्देशों के अनुसार, योजना के कार्यान्वयन के समय एसआईए द्वारा छोटे और कमजोर किसानों को प्राथमिकता दी जाएगी।

Created On :   19 March 2025 6:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story