बरसात का मौसम: बाढ़ और मूसलाधार बारिश सेबचाव के लिए नौ जिलों में एनडीआरएफ की टीम तैनात

बाढ़ और मूसलाधार बारिश सेबचाव के लिए नौ जिलों में एनडीआरएफ की टीम तैनात
  • आपदा प्रबंधन विभाग ने तैयार की योजना
  • मौसम विभाग की चेतावनी पर होगा लोगों का स्थलांतरण

डिजिटल डेस्क, मुंबई. प्रदेश में मानसून के दौरान बाढ़ और मूसलाधार बारिश की संभावना वाले क्षेत्रों के नागरिकों की सुरक्षा केलिए आपदा प्रबंधन विभाग ने योजना तैयार की है। इस संबंध में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आदेश दिया था। राज्य आपदा प्रंबधन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि बाढ़ और मूसलाधार बारिश की चेतावनी मिलते ही दुर्घटना संभावित इलाकों से लोगों को सुरक्षित जगहों पर स्थलांतरित कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मानसून में लोगों को स्कूल और दूसरे सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जाएगा। जहां पर नागरिकों के पानी और भोजन सहित दूसरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके लिए अभी से ही राज्य के नौ जिलों में एनडीआरएफ की टीम तैनात की गई हैं।

अधिकारी ने कहा कि राज्य के जलाशयों में केवल 20.04 प्रतिशत पानी बचा है। इससेअच्छी बारिश होने पर पहले जलाशय और नदियां भरेंगी। जलाशयों के भर जाने के बाद ही बाढ़ की स्थिति पैदा होती है। राज्य में 15 जुलाई के बाद ही जलाशयों के भरने का अनुमान है। अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में मानसून के दौरान होने वाली घटनाओं से निपटने के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरफ)कीमुंबई, नागपुर, पुणे समेत 9 जिलों में कुल 18 टीमें तैनात की गई हैं। मुंबई, नागपुर, पुणे, पालघर, ठाणे, रत्नागिरी, कोल्हापुर, सांगली और सातारा में एनडीआरफ की टीमें नियुक्त की गई हैं।

मौसम विभाग से जानकारी ले उठाएंगे कदम

एनडीआरफ की एक टीम में कुल 40 जवान तैनात होते हैं। अधिकारी ने बताया कि एनडीआरफ के अलावा राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरफ) की नागपुर, धुलिया और दूसरे जिलों में कुल 8 की टीमें तैनात की गई हैं। एनडीआरफ और एसडीआरफ के अलावा सेना, नौसेना और कोस्ट गार्ड के जवानों की भी मदद ली जाएगी। अधिकारी ने कहा कि इस साल मौसम विभाग ने 106 प्रतिशत बारिश का अनुमान व्यक्त किया है। हमें मौसम विभाग की ओर से हर दिन बारिश कापूर्वानुमान बताया जाता है। इससे किस जिले में अधिक बारिश होगी और किस जिले में बाढ़ की स्थिति पैदा हो सकती है। इसके आधार पर एनडीआरफ और एसडीआरफ की टीमों को सतर्क किया जाता है।


Created On :   17 Jun 2024 9:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story