- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- बदलापुर में स्कूल की बच्चियों के...
संज्ञान: बदलापुर में स्कूल की बच्चियों के साथ दुष्कर्म मामले में जांच के लिए पहुंचेगी एनसीपीसीआर की टीम
- मामले की जांच के लिए पहुंचेगी एनसीपीसीआर की टीम
- स्कूल की बच्चियों के साथ दुष्कर्म का मामला
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने महाराष्ट्र के ठाणे जिले के बदलापुर में स्कूल की दो बच्चियों के साथ यौन शोषण मामले का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच के लिए एक टीम भेजने का निर्णय लिया है। यह टीम गुरुवार को घटनास्थल पहुंचेगी और मामले की गहन जांच करेगी। एनसीपीसीआर के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने इस घटना पर अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकरण में स्थानीय पुलिस ने पीड़िता के अभिभावकों को एफआईआर दर्ज करने के लिए 12 घंटों तक इंतजार करवाया। इसमें पुलिस की असंवेदनशीलता दिखाई देती है। उन्होंने कहा कि एनसीपीसीआर की टीम गुरुवार को घटना स्थल जाएगी और मामले की जांच करेगी। उन्होंने कहा कि वे स्वयं व्यक्तिगत रुप से मामले की जांच की मॉनिटरिंग करेंगे और इस मामले में लापरवाही बरतने वाले सभी दोषी पुलिस अधिकारियों को सजा मिले, यह सुनिश्चित किया जाएगा
Created On :   20 Aug 2024 9:02 PM IST