बड़ी पहल: एनसीपी अजित पवार गुट ने लांच किया अजित युवा योद्धा कैंपेन, युवाओं को जोड़ने का लक्ष्य

एनसीपी अजित पवार गुट ने लांच किया अजित युवा योद्धा कैंपेन, युवाओं को जोड़ने का लक्ष्य
  • दस लाख युवाओं को एनसीपी से जोड़ने का लक्ष्य
  • अजित पवार गुट का कैंपेन
  • अजित युवा योद्धा कैंपेन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार) के खराब प्रदर्शन के बाद पार्टी की नजर अब विधानसभा चुनाव पर है। इसके लिए पार्टी ने अभी से युवाओं को साधने की तैयारी भी शुरू कर दी है। इस क्रम में सोमवार को पार्टी की ओर से एनसीपी अजित युवा योद्धा कैंपेन लांच किया गया। एनसीपी (शरदचंद्र पवार) से पाला बदलकर अजित गुट में शामिल हुए पार्टी के यूथ विंग के अध्यक्ष धीरज शर्मा ने बताया कि इस कैपेन के जरिए दस लाख युवाओं को एनसीपी से जोड़ने का लक्ष्य है।

उन्होंने कहा कि पार्टी की तरफ से यह कैंपेन देशभर में चलाया जाएगा। शर्मा का कहना है कि महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव में पार्टी का भले ही प्रदर्शन खराब रहा हो, लेकिन विधानसभा चुनाव में इसकी हम भरपाई करेंगे और ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतेंगे। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एसआर कोहली, राष्ट्रीय महासचिव बृजमोहन श्रीवास्तव, राष्ट्रवादी विद्यार्थी कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सन्नी मानकर सहित पार्टी के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में कैंपेन लांच कार्यक्रम के दौरान उपस्थित थे


Created On :   10 Jun 2024 3:07 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story