- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- उद्धव के बयान पर बोले पटोले-...
बाद की बात: उद्धव के बयान पर बोले पटोले- विधानसभा चुनाव से पहले सीएम पद पर नहीं होगी कोई बात
- उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री उम्मीदवार वाले बयान पर कांग्रेस ने जताई नाराजगी
- चुनाव से पहले सीएम पद पर नहीं होगी कोई बात
- शरद गुट से कोई भी मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवारी के लिए इच्छुक नहीं है: शरद पवार
डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाविकास आघाडी में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। शिवसेना (उद्धव) पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे के उस बयान पर कांग्रेस ने नाराजगी जताई है जिसमें ठाकरे ने कहा था कि आगामी विधानसभा चुनाव से पहले आघाडी के दल मुख्यमंत्री का चेहरा देते हैं तो उन्हें कोई एतराज नहीं होगा। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बार-बार एक ही बात को रखने का कोई मतलब नहीं है। कांग्रेस अपनी भूमिका पहले ही जाहिर कर चुकी है कि गठबंधन में लड़ने वाले दलों में जिसकी ज्यादा सीटें आएंगी मुख्यमंत्री उसका होगा। ऐसे में बेवजह इस मामले को बार-बार उठाने से महाआघाडी में समन्वय पर असर पड़ सकता है।
पटोले ने कहा कि इस समय हमारे सामने मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होना चाहिए यह मुद्दा नहीं है, बल्कि महाराष्ट्र को बचाने की जिम्मेदारी है। सत्ताधारी महायुति को सत्ता से बेदखल करना हमारा मकसद है। इसलिए आघाडी के तीनों दलों को बीते लोकसभा चुनाव की तरह महायुति को टक्कर देनी होगी। पटोले ने कहा कि उन्होंने उद्धव ठाकरे के बारे में खबरें पढ़ी हैं कि उद्धव ठाकरे चाहते हैं विधानसभा चुनाव से पहले ही मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार का फैसला हो जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह सही समय नहीं है कि हम राज्य के तमाम जरूरी मुद्दों को छोड़कर इस काम पर लग जाएं कि हमारा मुख्यमंत्री कौन बने।
शरद गुट से कोई भी मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवारी के लिए इच्छुक नहीं है: शरद पवार
शिवसेना (उद्धव) द्वारा महाआघाडी के दलों पर मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किये जाने का दबाव बनाये जाने के बीच राकांपा (शरद) अध्यक्ष शरद पवार ने शुक्रवार को कहा कि उनकी पार्टी का कोई भी नेता मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनने के लिए इच्छुक नहीं है। पवार ने कहा कि इसके बजाय उनकी पार्टी राज्य में सरकार बदलने की ओर ध्यान दे रही है। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए आघाडी के घटक दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर 27 अगस्त को बैठक होगी। वहीं राकांपा (शरद) मुख्य प्रवक्ता महेश तपासे ने कहा कि महाविकास आघाडी के दलों में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर अभी तक कोई चर्चा नहीं हुई है। तपासे ने कहा कि उन्होंने अखबारों में खबर पढ़ी है कि मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर उद्धव गुट बयानबाजी कर रहा है। लेकिन तीनों ही दलों का मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा इस बात का फैसला पार्टी के वरिष्ठ नेता करेंगे। अभी मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार को तय करने का समय नहीं है।
क्या कहा था ठाकरे ने?
दरअसल ठाकरे ने गुरुवार को पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा था कि महाआघाडी के तीनों दल विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटे हुए हैं। लेकिन तीनों ही दलों में चारदीवारी के अंदर यह फैसला हो जाना चाहिए कि मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार किसे होना चाहिए। ठाकरे ने कहा था कि अगर उनके सहयोगी दलों कांग्रेस और राकांपा (शरद) की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवारों के चेहरे सामने आते हैं तो उन्हें इससे कोई एतराज नहीं होगा।
Created On :   23 Aug 2024 9:29 PM IST