व्यस्त ट्रैक: नागपुर वर्धा तीसरी और चौथी लाइन शीघ्र होगी साकार

नागपुर वर्धा तीसरी और चौथी लाइन शीघ्र होगी साकार
  • तीसरी और चौथी लाइन
  • शीघ्र होगी साकार
  • नागपुर वर्धा रेल ट्रैक

डिजिटल डेस्क, नागपुर. शहर के साथ विदर्भ के लिए वरदान साबित होने वाली नागपुर-वर्धा तीसरी, चौथी लाइन साकार होने के करीब है। इस लाइन का 73 प्रतिशत काम पूरा हो गया है। ऐसे में बाकी 27 प्रतिशत काम भी जल्द ही करने का विश्वास रेलवे ने दिखाया है। इस लाइन के साकार होने के बाद विदर्भ के विकास के लिए यह अहम साबित होगी, क्योकि यहां से केवल मालगाड़ियों का संचालन किया जाएगा जिससे पहली व दूसरी लाइन पर केवल यात्री गाड़ियां चलने से आवागमन में तेजी आएगी। नागपुर से वर्धा की दोनों लाइन काफी व्यस्त है। इन लाइनों पर क्षमता से ज्यादा गाड़ियों का संचालन होता है, जिसमें यात्री गाड़ियों के साथ मालगाड़ियां भी शामिल हैं। ऐसे में यहां से तीसरी-चौथी लाइन की घोषणा वर्षों पहले की गई थी, जिसे साकार किया जा रहा है। 78 किमी लंबी इस लाइन का पर 1177 करोड़ 97 लाख रुपए खर्च होंगे। इसमें तीसरी लाइन 540 करोड़ और चौथी लाइन 637 करोड़ रुपए में साकार होगी। अभी तक एक हजार 22 करोड़ खर्च हो गए हैं, जिसमें से तीसरी लाइन को 444 करोड़ व चौथी लाइन को 578 करोड़ लग गए हैं। 72 प्रतिशत का काम पूरा कर लिया है। खापरी से सिंदी तक 34 किमी ट्रैक तैयार हो गया है। इस साल 27 किमी तक का काम पूरा करने का लक्ष्य है, जिसमें अजनी-खापरी की लाइन रहेगी। सिंदी से सेलू तक 21 किमी लाइन भी साकार होगी। नागपुर से अजनी 3 किमी की लाइन बिछाने का काम शुरू है। वर्धा से सेलू तक 13 किमी का काम हो रहा है।

Created On :   25 Sept 2023 7:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story