Nagpur News: लगातार दूसरे दिन विधानसभा की कार्यवाही में नहीं पहुंचे अजित पवार, आखिर कहां हैं

लगातार दूसरे दिन विधानसभा की कार्यवाही में नहीं पहुंचे अजित पवार, आखिर कहां हैं
  • मुनगंटीवार समेत कई विधायक भी नहीं पहुंचे सदन
  • कहां हैं अजित पवार ?
  • विभागों का बंटवारा होगा- उदय सामंत

Nagpur News . महाराष्ट्र की देवेंद्र फडणवीस सरकार में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। एक ओर मंत्रिमंडल में स्थान नहीं मिलने के चलते महायुति के तीनों दलों के नेता नाराज बताए जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर खुद उपमुख्यमंत्री अजित पवार बीते दो दिनों से नॉट रीचेबल हैं। विधानमंडल का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू हुआ था जिसमें मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे तो विधानसभा में नजर आए लेकिन अजित पवार दोनों ही दिन गायब रहे। यहां तक कि अजित की पार्टी के नेताओं को भी जानकारी नहीं है कि अजित पवार कहां हैं? ऐसे में फडणवीस सरकार के सामने मंत्रिमंडल विस्तार के बाद विधायकों की नाराजगी के साथ-साथ अब अजित पवार के नॉट रीचेबल की कहानी ने नई मुसीबत खड़ी कर दी है। रविवार को नागपुर में हुए मंत्रिमंडल विस्तार में अजित पवार मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ शामिल हुए थे। यहां तक कि विस्तार के बाद मंत्रिमंडल की बैठक और सत्ता पक्ष के चाय पान में भी अजित पवार शामिल हुए थे। लेकिन अगले ही दिन विधानसभा की कार्यवाही में अजित पवार नहीं पहुंचे।

जब मंगलवार को दूसरे दिन भी अजित विधानसभा में नहीं पहुंचे तो अटकलों का बाजार गर्म हो गया कि आखिरकार अजित पवार कहां हैं? अजित पवार को लेकर पार्टी के नेताओं को भी जानकारी नहीं है कि वह कहां हैं। सूत्रों का कहना है कि अजित पवार ने पिछले दो दिनों में अपनी पार्टी के किसी भी नेता से मुलाकात नहीं की है। भाजपा के एक वरिष्ठ मंत्री ने कहा कि हमें भी जानकारी नहीं है कि अजित पवार कहां हैं। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि कहीं अजित पवार मलाईदार विभागों के नहीं मिलने के चलते नाराज तो नहीं हो गए हैं। मंगलवार को विधान भवन में अजित पवार से उनके समर्थक मिलने के लिए दिन भर आते रहे लेकिन अजित के विधान भवन में या फिर उनके केबिन में मौजूद नहीं होने के चलते उन्हें निराशा मिली। खबर है कि अजित पवार के सरकारी निवास स्थान विजयगड़ पर भी लोगों की भीड़ देखी गई। यहां भी अजित के कर्मचारी यह कहते हुए दिखाई दिए कि दादा यहां पर नहीं हैं।

कई विधायक भी नहीं पहुंचे सदन

ऐसा नहीं है कि अजित पवार ही विधानसभा नहीं पहुंचे। अजित गुट के छगन भुजबल और भाजपा के सुधीर मुनगंटीवार भी मंत्री नहीं बनाए जाने को लेकर नाराज हैं। भुजबल और मुनगंटीवार भी मंगलवार को सदन नहीं पहुंचे। इसके अलावा प्रकाश सुर्वे, रवि राणा और दूसरे अन्य विधायक भी विधान भवन नहीं पहुंचे।

विभागों का बंटवारा होगा- उदय सामंत

फडणवीस सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार तो हो गया है लेकिन विभागों का बंटवारा अभी तक नहीं हुआ है। राज्य सरकार में मंत्री उदय सामंत से जब विभागों के बंटवारे को लेकर सवाल पूछा गया तो सामंत ने कहा कि मुख्यमंत्री और दोनों उपमुख्यमंत्रियों ने पहले ही बताया है कि दो दिनों में विभागों का बंटवारा हो जाएगा। ऐसे में विभागों का बंटवारा बुधवार के बाद हो जाएगा।

Created On :   17 Dec 2024 10:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story