Mumbai News: अभिनेता दीपक तिजोरी को प्रोड्यूसर विक्रम खक्कर ने लगाया करोड़ों का चूना

अभिनेता दीपक तिजोरी को प्रोड्यूसर विक्रम खक्कर ने लगाया करोड़ों का चूना
  • भैयाजी फेम विक्रम खक्कर ने लिए पौने दो करोड़ रुपये
  • फिल्म बनाने के नाम पर मोटी रकम डाकरने का आरोप
  • मुंबई पुलिस मामला दर्ज कर जांच और आरोपी की तलाश में जुटी

Mumbai News, दिवाकर सिंह. बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता दीपक तिजोरी ने कई फिल्मे प्रोड्यूस कर चुके निर्माता विक्रम खाखर के खिलाफ मुंबई पुलिस में धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज कराया है। मुंबई के अम्बोली पुलिस स्टेशन में दीपक तिजोरी के मामला दर्ज कराते हुए उन पर करीब पौने दो करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। तिजोरी की शिकायत पर अम्बोली पुलिस ने विक्रम खाखर के खिलाफ आईपीसी 420 और 406 के तहत मामला दर्ज पूरे मामले की जांच और आरोपी की तलाश करने में जुटी हुई है।

अम्बोली पुलिस स्टेशन के अधिकारीयों ने बताया कि अभिनेता दीपक तिजोरी (62) की आरोपी विक्रम खाखर से 2019 में पहचान हुई थी। इस पहचान के बाद दीपक तिजोरी ने खाखर को बताया कि वह टिप्सी नामक फिल्म बना रहे हैं,लेकिन यह प्रोजेक्ट बंद पड़ गया है। इसके बाद खाखर ने तिजोरी से कहा कि उनकी लंदन में पहचान है और वह उनकी फिल्म को लंदन में बनकर दे सकते हैं। इसके लिए करीब डेढ़ करोड़ रुपये लगेंगे। इसके बाद दीपक तिजोरी ने 3 मार्च 2020 को अपने बैंक खाते से खाखर की कंपनी थॉट बेंचर्स के खाते में १ करोड़ ७४ लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद जब तिजोरी ने अपनी फिल्म के बारे में पूछा तो खाखर ने बताया कि कोरोना के चलते लंदन में सब बंद पड़ा हुआ है।

कोरोना के खत्म होने के कुछ दिन बाद विक्रम खाखर ने फिर से फिल्म बनाकर देने का वादा तिजोरी से किया, लेकिन कई दिन बीतने के बाद भी उसने फिल्म बनाकर नहीं दी और टालमटोल करता रहा। दीपक तिजोरी ने जब उससे अपने पैसे वापस मांगे और14 मार्च 2024 को उसे मैसेज भी किया, लेकिन तब भी उसने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। इस दौरान दीपक तिजोरी को यह भी पता चला कि जो पैसा उन्होंने खाखर को दिया था,उसने उसमें से एक पैसा भी फिल्म बनाने के लिए खर्च नहीं किया। तब उन्हें एहसास हुआ कि उनके साथ खाखर ने धोखाधड़ी की है। इसके बाद दीपक तिजोरी ने 17 सितम्बर को अम्बोली पुलिस स्टेशन में खाखर के खिलाफ मामला दर्ज कराया। अम्बोली पुलिस को दिए अपने बयान में दीपक तिजोरी ने कहा है कि मार्च 2020 से लेकर मार्च 2024 तक लगातार वो फिल्म के बारे में विक्रम खाखर से पूछते रहे,लेकिन वह लगातार टालमटोल करता रहा। जब उन्हें पता चला कि उन्होंने जो पैसे फिल्म बनाने के लिए खाखर को दिए थे,उसने वो खर्च ही नहीं किया और उनके साथ धोखाधड़ी की, इसके बाद उन्होंने पुलिस में मामला दर्ज कराया।

बता दें कि दीपक तिजोरी जो जीता वही सिकंदर, कभी हां कभी ना, खिलाड़ी, अंजाम,सड़क, आशिकी, गुलाम,फरेब जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं,जबकि आरोपी विक्रम खाखर वन बाय टू,विरसा, दोबारा और भैया जी जैसी फिल्में प्रोड्यूस कर चुका है।

Created On :   18 Sept 2024 8:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story