Mumbai News: विश्लेषकों का अनुमान - राज्य में बढ़े मतदान प्रतिशत से होगा महायुति को फायदा

विश्लेषकों का अनुमान - राज्य में बढ़े मतदान प्रतिशत से होगा महायुति को फायदा
  • नसीम खान ने मुख्यमंत्री शिंदे की चुनाव आयोग से की शिकायत
  • मतदान प्रतिशत लाडली बहनों की वजह से बढ़ा: फडणवीस

Mumbai News : महाराष्ट्र में बुधवार को हुए विधानसभा चुनाव में रिकॉर्ड तोड़ मतदान हुआ। जिसमें 29 साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया। अब रिकॉर्ड टूटने के बाद बढ़े मतदान को लेकर जनता के मन में सवाल उठने लगे हैं कि मतदान का बढ़ा प्रतिशत किस गठबंधन के लिए फायदेमंद होगा। अगर राजनीतिक विश्लेषकों की बात पर यकीन किया जाए तो विधानसभा चुनाव में बढ़े प्रतिशत का फायदा राज्य की सत्तारूढ़ गठबंधन महायुति को होने जा रहा है। अगर बढ़े हुए वोट महायुति के पक्ष में जाते हैं तो राज्य में एक बार फिर से महायुति की सरकार बन सकती है।

वरिष्ठ पत्रकार संदीप सोनवलकर का कहना है कि महाराष्ट्र में मतदान प्रतिशत बढ़ने का श्रेय राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को जाता है। सोनवलकर ने कहा कि कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव की तरह विधानसभा चुनाव में भी चुनावी कैंपेन में मेहनत की, लेकिन तीनों ही दलों में तालमेल की कमी के चलते मैनेजमेंट ठीक से नहीं हो पाया। जिसका फायदा इस चुनाव में महायुति के उम्मीदवारों को हो सकता है। कांग्रेस को कटघरे में खड़ा करते हुए सोनवलकर ने कहा कि कांग्रेस मुंबई समेत महाराष्ट्र में कुछ सीटों पर जिताऊ उम्मीदवार नहीं उतार सकी, जिसकी वजह से उन्हें इस चुनाव में नुकसान उठाना पड़ सकता है।

वहीं वरिष्ठ पत्रकार कुमार केतकर का कहना है कि राज्य में अगर मतदान प्रतिशत बढ़ा है तो इसका सीधा फायदा भाजपा को होगा। केतकर ने कहा कि भाजपा की सीधी लड़ाई जिन सीटों पर थी उन पर पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ संघ के लोगों ने भी मजबूती के साथ काम किया, जिसका फायदा महायुति को चुनाव परिणामों में देखने को मिल सकता है।

चुनावी विश्लेषक अभय देशपांडे का कहना है कि मतदान प्रतिशत बढ़ता है तो उसका फायदा सत्तारूढ़ दल को होता है। इस चुनाव में नए वोटरों के चलते भी मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव गर्मियों में हुआ था और उस समय ज्यादातर लोग अपने गांव चले गए थे। जिसकी वजह से मतदान प्रतिशत में गिरावट देखने को मिली थी। सोसायटियों में मतदान के बूथ बनने का असर भी एक कारण बढ़ोतरी का माना जा सकता है। देशपांडे भी इस बात से सहमत दिखाई दिए कि इस चुनाव में आरएसएस के कैडर ने भाजपा के उम्मीदवारों के लिए काम किया।

मतदान प्रतिशत लाडली बहनों की वजह से बढ़ा: फडणवीस

उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस ने दावा किया है कि राज्य में मतदान प्रतिशत लाडली बहनों द्वारा ज्यादा संख्या में मतदान करने से बढ़ा हो सकता है। फडणवीस ने कहा कि राज्य सरकार ने लाडली बहनों के लिए योजना की शुरुआत की और 1500 रुपए की पांच किस्तें भी दीं थीं। यही कारण रहा कि लाडली बहनों ने भारी संख्या में मतदान किया।

नसीम खान ने मुख्यमंत्री शिंदे की चुनाव आयोग से की शिकायत

चांदिवली से कांग्रेस उम्मीदवार नसीम खान ने राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की चुनाव आयोग से शिकायत की है। नसीम ने अपनी शिकायत में लिखा है कि मुख्यमंत्री शिंदे ने मतदान के दिन चांदिवली में अपने उम्मीदवार दिलीप लांडे के समर्थन में रोड शो किया था एवं मीडिया से बातचीत की थी। खान ने शिंदे पर कार्रवाई करने की मांग की है। दरअसल शिंदे ने बुधवार को मुंबई के इलाकों का दौरा किया था, जहां उन्होंने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से संपर्क कर चुनाव का जायजा लिया था।

Created On :   21 Nov 2024 10:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story