- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- वंचित बहुजन आघाड़ी ने विधान सभा...
Mumbai News: वंचित बहुजन आघाड़ी ने विधान सभा चुनाव के लिए उतारे 11 उम्मीदवार, 1 किन्नर भी शामिल
- प्रकाश आंबेडकर ने जारी की पहली सूची
- रावेर सीट पर किन्नर शमीभा पाटील को टिकट दिया
- वंचित बहुजन आघाड़ी की ओर से जल्द ही घोषणापत्र जारी किया जाएगा
Mumbai News वंचित बहुजन आघाड़ी (वीबीए) के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर ने विधानसभा चुनाव के लिए 11 उम्मीदवारों की पहली सूची की घोषणा कर दी है। आंबेडकर ने पहली सूची में जलगांव की रावेर सीट पर लेवा पाटील समाज से आने वाली किन्नर शमीभा पाटील को टिकट दिया है। उन्होंने बौद्ध, वंजारी, मराठा, मुस्लिम, लिंगायत, वडार और पारधी समेत विभिन्न समुदायों से उम्मीदवार उतारे हैं। शनिवार को दादर में आंबेडकर ने कहा कि वीबीए की ओर से जल्द ही घोषणापत्र जारी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के समय कांग्रेस के कुछ उम्मीदवारों ने वीबीए से समर्थन मांगा था। जिसके बाद वीबीए ने कई सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशियों को समर्थन दिया था। लेकिन विधानसभा चुनाव में वीबीए किसी दल के उम्मीदवार को समर्थन नहीं देगी। आंबेडकर ने कहा कि मैंने स्वाभिमानी शेतकरी संगठन के अध्यक्ष राजू शेट्टी से गठबंधन को लेकर चर्चा की थी। शेट्टी ने मुझसे कुछ सीटें मांगी हैं। इसी बीच वह छोटे दलों के परिवर्तन महाशक्ति गठबंधन में शामिल हो गए हैं। इसलिए अब शेट्टी को तय करना है कि उनका किस गठबंधन के साथ रहने पर फायदा होगा। आंबेडकर ने कहा कि वीबीए छोटे दलों की परिवर्तन महाशक्ति गठबंधन में शामिल नहीं होगी। क्योंकि वीबीए का प्रहार संगठन के प्रमुख बच्चू कडू के साथ तालमेल नहीं बैठ पाएगा।
वीबीए के सहयोगी दलों के दो उम्मीदवार घोषित
इस दौरान आंबेडकर ने वीबीए के सहयोगी दल भारत आदिवासी के जलगांव की चोपड़ा सीट से प्रत्याशी सुनील गायकवाड़ और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के नागपुर की रामटेक सीट से उम्मीदवार हरिश उईके के नाम की घोषणा की है।
वीबीए के उम्मीदवार
सीट प्रत्याशी समुदाय
रावेर (जलगांव) शमीभा पाटील लेवा पाटील
सिंदखेड़ राजा (बुलढाणा) सविता मुंढे वंजारी
वाशिम (वाशिम) मेघा किरण डोंगरे बौद्ध
धामणगाव रेल्वे (अमरावती) नीलेश विश्वकर्मा लोहार
नागपुर दक्षिण-पश्चिम (नागपुर) विनय भांगे बौद्ध
साकोली (भंडारा) डॉ. अविनाश नन्हे धीवर
नांदेड़ दक्षिण (नांदेड़) फारूक अहमद मुस्लिम
लोहा (नांदेड़) शिवा नारांगले लिंगायत
औरंगाबाद पूर्व (औरंगाबाद) विकास दांडगे मराठा
शेवगाव (अहमदनगर) किसन चव्हाण पारधी
खानापुर (सांगली) संग्राम माने वडार
Created On :   21 Sept 2024 7:08 PM IST