- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- विधानसभा चुनाव लड़ने सियासी समर में...
Mumbai News: विधानसभा चुनाव लड़ने सियासी समर में उतरीं 158 पार्टियां
- 158 दलों से 2050 उम्मीदवार और 2086 प्रत्याशी निर्दलीय
- 2014 के विधानसभा चुनाव में 90 दलों ने लड़ा था चुनाव
- इस बार पार्टियों की संख्या बढ़ी
Mumbai News महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लड़ने वाले दलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। साल 2024 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कुल 158 पार्टियां लड़ रही हैं। इन 158 दलों से 2050 उम्मीदवार और 2086 प्रत्याशी निर्दलीय हैं। इस तरह राज्य की 288 सीटों पर हैं। वहीं साल 2014 के विधानसभा चुनाव में 90 दलों ने लड़ा था।
साल 2024 के विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ महायुति के तीन दलों और विपक्ष के गठबंधन महाविकास आघाडी की तीन पार्टियों में भिड़ंत हैं। महायुति में भाजपा के 149, शिवसेना (शिंदे) के 81, राकांपा (अजित) के 59 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। महायुति में कई सीटों पर गठबंधन के दल ही आमने-सामने हैं, जबकि महाविकास आघाडी में कांग्रेस ने 101, शिवसेना (उद्धव) ने 95, राकांपा (शरद) ने 86 सीटों पर प्रत्याशी उतारा है। महाविकास आघाडी ने छोटे दलों के लिए 6 सीटें छोड़ी हैं, लेकिन महाविकास आघाडी के छोटे दलों ने 6 से अधिक सीटों पर उम्मीदवार उतारा दिया है। इससे महायुति और महाविकास आघाडी दोनों गठबंधनों में उम्मीदवारों की संख्या 288 से अधिक हो गई है।
बसपा के सबसे अधिक उम्मीदवार : विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के नेतृत्व वाली बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने सबसे अधिक 237 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि पूर्व सांसद प्रकाश आंबेडकर की अगुवाई वाली वंचित बहुजन आघाडी (वीबीए) ने 200 और राज ठाकरे के नेतृत्व वाली मनसे ने 125 सीटों पर प्रत्याशी खड़े किए हैं।
Created On :   15 Nov 2024 4:08 PM IST